गुरुग्राम। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को जिला के गांव बोहड़ाकलां
स्थित ओम शांति रिट्रीट सेंटर में शिरकत करेंगी। वे यहां वीमन एज फाउंडेशन ऑफ ए वैल्यूएबल
सोसायटी राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ करेंगी। राष्ट्रपति का हरियाणा में आगमन पर राज्यपाल
बंडारू दत्तात्रेय व मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वागत करेंगे।
गुरुग्राम में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कार्यक्रम
से एक दिन पहले बुधवार को डीसी निशांत कुमार यादव तथा सीपी कला रामचंद्रन ने ओम शांति
रिट्रीट सेंटर का दौरा किया। डीसी ने गुरुग्राम से बोहड़ाकलां तक राष्ट्रीय राजमार्ग व संपर्क सड़क की
सफाई व मरम्मत के कार्यों का जायजा लिया। इसके साथ ही राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल से जुड़े कार्यों को
लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य आयोजन स्थल दादी प्रकाशमणी
ऑडिटोरियम परिसर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सम्मेलन में पहुंचने वाले विशिष्टजनों,
प्रतिभागियों व अन्य गणमान्य लोगों के बैठने की व्यवस्था आदि आवश्यक इंतजामों को लेकर दिशा
निर्देश दिए।
एनएच-48 के लिए पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
सीपी कला रामचंद्रन ने सुरक्षा इंतजामों, पार्किंग व्यवस्था व राष्ट्रपति के आगमन के दौरान यातायात
प्रबंधन आदि कार्यों से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले
लोगों की सुरक्षा को लेकर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही राष्ट्रीय
राजमार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान यातायात के सुचारू प्रबंधन के
लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। नौ फरवरी गुरुवार को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक दिल्ली
से जयपुर की ओर तथा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक जयुपर से दिल्ली की ओर आने वाले वाहनों
को वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी गई है।