राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति ने देश की समृद्धि में श्रमिकों को किया याद

asiakhabar.com | May 1, 2019 | 5:05 pm IST
View Details

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार
को श्रमिक दिवस की बधाई देते हुए देश की समृद्धि एवं प्रगति में उनकी महती भूमिका को याद किया
और श्रमिकों की सराहना की है।राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा है, 'श्रमिक दिवस के अवसर पर, कठोर
परिश्रम करने वाले सभी श्रमिक भाई-बहनों को बधाई एवं शुभकामनाएं। इस दिवस पर हम उन अनगिनत
मजदूर भाई-बहनों की हिम्मत और निष्ठा का सम्मान करते हैं जो देश के निर्माण में लगे हुए हैं और
एक बेहतर, अधिक समृद्ध भारत की नींव तैयार कर रहे हैं।'
उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि मई दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय जीवन में मेहनतकश
किसानों और श्रमिकों के योगदान के लिए उनका अभिनंदन करता हूं। देश की समृद्धि एवं प्रगति में
आपकी महती भूमिका है। कृतज्ञ समाज का उत्तरदायित्व है कि श्रमिक वर्ग के हितों का संरक्षण हो।
उन्होंने कहा कि श्रमिक दिवस के अवसर पर बाल मजदूरी का सर्वथा निषेध करने का संकल्प लें। बाल
मजदूरी न केवल अपराध है बल्कि अनैतिक सामाजिक बुराई है, जिसका एक संवेदनशील समाज में कोई
स्थान नहीं। यह हमारे संवैधानिक आदर्शों के विरुद्ध है। बाल मजदूरों को जीवन के अवसर उपलब्ध
कराने में सहयोगी बनें। उपराष्ट्रपति ने कहा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों तथा भूमिहीन कृषि मजदूरों के
लिए पेंशन, बीमा, स्वास्थ्य बीमा जैसी सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराना हमारी आर्थिक प्रगति का
मानदंड होना चाहिए। यद्यपि देश की अर्थव्यवस्था उत्तरोत्तर असंगठित क्षेत्र से संगठित क्षेत्र की दिशा में
अग्रसर है तथापि अधिकांश श्रमिक अभी भी असंगठित क्षेत्र में कार्यरत हैं।
उन्होंने कहा कि किसी सभ्य समाज और विकसित अर्थव्यवस्था के लिए आवश्यक है कि संसाधनों का
न्यायपूर्ण और नैतिक आबंटन हो। सामाजिक सौहार्द और अर्थव्यवस्था के स्थायित्व के लिए यह
अपरिहार्य है। हमारा संवैधानिक दर्शन देश के आर्थिक विकास और प्रबंधन में श्रमिकों की भागीदारी की
अपेक्षा रखता है। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान में श्रमिकों के लिए निर्वाह मजदूरी, शिष्ट जीवन स्तर,
अवकाश तथा उनके सामाजिक और सांस्कृतिक अवसर सुनिश्चित कराया जाना अपेक्षित है। राष्ट्रीय
जीवन में आवश्यक है कि हम इन संवैधानिक अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए निष्ठापूर्वक प्रयास करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *