यू-ट्यब पर छा रहे है डी जैक्सन

asiakhabar.com | February 10, 2023 | 3:21 pm IST
View Details

आज डी जैक्सन की कई सालो की मेहनत रंग ला रही है दिल्ली के रहने वाले डी जैक्सन जिनकी उम्र 26 साल है,पेशे से अभिनेता हैं और एक लोकप्रिय सोशल मीडिया पर्सनैलिटी भी है हाल ही में इनकी एक वेब सीरीज ‘क्लास’ 3 फरवरी 2023 नेटफ्रिलक्स पर रिलीज हुई है जिसमे इनके कैरेक्टर का नाम डमरू है। डी जैक्सन ने 2 साल तक कृष्णा एक्टिंग एकेडमी एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। फिर उनका एक्टर बनने का सपना 2016 में पूरा हुआ। उन्होने कुछ शॉर्ट फिल्में भी डायरेक्ट की हैं और बता दे ये डांस भी अच्छा करते हैं जैसे कि हिप हॉप ओर बॉलीवुड स्टाइल। मुंबई रहने के कुछ समय बाद जैक्सन दिल्ली आए फिर सोशल मीडिया पर अपना हाथ जमाने लगे वहीं लोगो ने इनका कंटेंट स्वीकार किया प्यार दिया तो वह काम करते रहे और कुछ साल बाद एक फेमस पर्सनैलिटी बन गए,अभी यूटड्ढूब पर 4-6 मिलियन सब्सक्राइबर हैं साथ-साथ अपने एक्टिंग के ऑडिशन भी देते हैं और इसी के चलते अभी वेब सीरीज रिलीज हुई जिसका नाम क्लास है जो की नेटफ्रिलक्स पर आ रहा है और उन्होने कहा कि लोगों का इस शो के माघ्यम से प्यार मिल रहा है अगर उन्हे ऐसे ही प्यार मिलता रहा तो और भी बहुत कुछ देऽने को मिलेगा जब उनसे पूछा गया कि आपके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बताओ तो –उन्होने कहा कुछ प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में है और फिर हसते हुए कहा अभी तो पिक्चर बाकी है मेरे दोस्त।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *