मुख्यमंत्री चौहान ने सिखों के 9वें गुरु तेग बहादुर को बलिदान दिवस पर अर्पित किया श्रद्धासुमन

asiakhabar.com | November 24, 2022 | 5:17 pm IST
View Details

भोपाल। सिखों के 9वें गुरु तेग बहादुर जी की आज गुरुवार को पुण्यतिथि है।
इस मौके पर सभी राजनीतिक दलों और नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। मप्र के मुख्यमंत्री
शिवराज सिंह चौहान ने भी गुरु तेग बहादुर को बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया
है।
मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर अपने संदेश में कहा ‘धरम हेत साका जिनि कीआ सीस दीआ पर
सिरड न दीआ। ‘शीश कटा सकते हैं, केश नहीं’ कहते हुए धर्म की रक्षा हेतु प्राणोत्सर्ग कर देने वाले
श्रद्धेय गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। आपकी शिक्षाओं के
पुण्य आलोक से सदैव मानवता का कल्याण होता रहेगा।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री चौहान ने महान सेनापति वीर लाचित बोडफ़ुकन को जयंती पर नमन करते हुए
ट्वीट कर लिखा ‘असम के गौरव, अहोम साम्राज्य के महान सेनापति वीर लाचित बोडफ़ुकन जी की
जयंती पर कोटिश: नमन् करता हूं। आपकी वीरता की कहानियां सदैव हम भारतवासियों को
गौरवान्वित करती रहेंगी और राष्ट्र सेवा एवं उन्नति में हरसंभव योगदान के लिए प्रेरित करती रहेंगी।
वहीं राय रिछपाल ‘छोटूराम’ जी की जयंती पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर अपने संदेश में लिखा ‘किसानों
व गरीबों के हितों के लिए जीवन का हर क्षण अर्पित कर देने वाले मां भारती के सपूत, श्रद्धेय राय
रिछपाल ‘छोटूराम’ जी की जयंती पर कोटिश: नमन् करता हूं! आपके विचारों से प्रज्ज्वलित दिव्य
प्रकाश पुंज राष्ट्र के साथ असमर्थों के मंगल व कल्याण के ध्येय को आलोकित करता रहेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *