मिस एंड मिसिज़ सुपरनेशनल सीजन- 3 में श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफिशियल कॉस्ट्यूम पार्टनर

asiakhabar.com | February 21, 2023 | 2:58 pm IST
View Details

श्रीराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल एंड वोकेशनल स्टडीज मॉडल वैली द्वारा आयोजित मिस एंड मिसिज़ सुपरनेशनल सीजन- 3 होटल रेडिसन ब्लू द्वारका में श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफिशियल कॉस्ट्यूम पार्टनर रहे। जिसमे संस्थान के भावी फैशन डिजाइनर्स ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में संस्थान के भावी फैशन डिजाइनर्स ने अपनी रचनात्मक परिधानों के माध्यम से फैशन व्यवसायों से जुड़े बड़े दीगज्जों का मन मोह लिया। फैशन शो के माध्यम से डिजाइनर्स ने अपनी नवीनतम कला को परिधानों पर उतारकर दर्शकों एवम व्यापारियों के सम्मुख परिदर्शित किया। इस कार्यक्रम में संस्था के चेयरमैन एकेडमिक काउंसिल श्री ललित गोयल एवम सुनील चौधरी जी ने अति-विशिष्ठ अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर चेयरमैन श्री ललित गोयल ने शो की ऑर्गनाइजर खुशबू पांडे को शो की कामयाबी की हार्दिक बधाई दी। भावी फैशन डिजाइनर्स ज्योति, उज्जवल, नीलू, पूजा,वीना, प्रिया,स्वाति, सीमा, नैना ने हिस्सा लिया। श्रीराम एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा संचालित भारत सरकार से मान्यता प्राप्त इस संस्थान में मुख्यत: स्किल डेवलपमेंट के प्रशिक्षण के लिए ट्रैनिंग जैसे नर्सरी टीचर ट्रेनिंग, प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग, स्टेनोग्राफी, फैशन डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, ब्यूटी कल्चर ट्रेनिंग, कंप्यूटर ट्रेनिंग आदि प्रदान की जाती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *