नई दिल्ली। 19 फ़रवरी 2023 को ‘सनराइज अग्र सेवा समिति’ के तत्वाधान में निशुल्क नेचुरोपैथी सेमिनार एवंम कार्यशाला का आयोजन सनराइज ग्रीन, इंदिरापुरम सोसाइटी के क्लबहाउस में किया गया, जिसमे ‘वासुदेव धाम-दिल्ली’ के प्रोफेसर अश्वनी अग्रवाल ने प्राकृतिक पंच तत्त्व ज्ञान से इम्युनिटी को बढ़ाने, ‘डिजिटल शंख तकनीकी’ के माध्यम से इम्युनिटी की जाँच और बेहतर करने की सलाह प्रतिभागियों को दी और बताया की मानव शरीर खुद रोगों से लडऩे में सक्षम होता है, बस पंच तत्वों का ज्ञान होना चाहिए। संसाधनों से समृद्ध प्रकृति से निकटता के जरिए कोई भी सेहतमंद रह सकता है.
प्रोफेसर अग्रवाल ने बड़े ही सादगी से नेचुरोपैथी से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर सवालो के उत्तर दिए और बताया की नेचुरोपैथी में रोग को ठीक करने के साथ ही उसे शरीर से खत्म करने पर ध्यान दिया जाता है। इस पद्धति में पूरी तरह से प्रकृति में मिलने वाली चीजों का इस्तेमाल किया जाता है जैसे श्वसन प्रक्रिया, जिसके रूप में प्राकृतिक ऊर्जा को अपनाने की सलाह लोगो को दी गयी जिसका प्रतिपादन उन्होंने स्वेम करके प्रतिभागियों को करके दिखाया
इस सेमिनार में श्रीमती निधि कंसल ने भी सहभागिता रही जो स्वयं एक प्राकृतिक स्त्री रोग विशेषज्ञ है, श्रीमती कंसल ने प्रतिभागी महिलाओ से चर्चा करते हुए उन्हें शरीर की प्राकृतिक लय और प्रक्रियाएं के जरिये शरीर का संतुलन बहाल करने सुझाव दिए.
सेमिनार की आयोजन समिति से सनराइज अग्र सेवा समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, सचिव सूचित सिंघल और कोषाध्यक्ष सौरभ मित्तल ने मंच संचालक प्रोफेसर नवेन्दु गोस्वामी और वासुदेव धाम की टीम का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में ऐसे आयोजन निरन्तर करने का आश्वाशन दिया.