मनीष सिसोदिया को सीबीआई का नोटिस मिलने पर आप नेताओं ने किया केंद्र पर हमला

asiakhabar.com | February 19, 2023 | 11:49 am IST
View Details

नई दिल्ली। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने एक
बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके बाद आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने अपनी
प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. इन नेताओं का कहना है कि बीजेपी
की सरकार आप सरकार से डर गई है, इसलिए इस तरह की ओछी हरकत पर उतर आई है।
बता दें, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवार सुबह ट्वीट कर जानकारी दी कि सीबीआई ने कल
फिर बुलाया है। मेरे खिलाफ इन्होंने सीबीआई, ईडी की पूरी ताकत लगा रखी है। घर पर रेड, बैंक
लॉकर की तलाशी, कहीं भी मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला. मैंने दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा
का इंतजाम किया है। ये उसे रोकना चाहते हैं। मैंने इन एजेंसियों को जांच में पूरा सहयोग किया है
और आगे भी करूंगा.
वहीं इसके बाद, आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी मार्लेना ने कहा कि सीबीआई और ईडी
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद डरी हुई है, जिसकी वजह से उन्हें दोबारा से बुलाया जा रहा है। केंद्र
सरकार के पास करने के लिए कुछ काम नहीं है। जब मौका मिलता है, तब नोटिस भेजकर आम
आदमी पार्टी के नेताओं को परेशान किया जाता है।
वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और नेता आदिल खान ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और
शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने पूरी दुनिया में दिल्ली के शिक्षा मॉडल का डंका बजाया है। विदेशों में
दिल्ली के शिक्षा मॉडल की तारीफ हो रही है। सुप्रीम कोर्ट के मेयर चुनाव के आदेश के बाद बीजेपी
डर गई है और इसी बौखलाहट का असर साफ दिखाई दे रहा है, जिसकी जानकारी दिल्ली के
मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी. रविवार को फिर सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
उन्होंने कहा कि चौदह घंटे तक सीबीआई ने आप नेता मनीष सिसोदिया से पूछताछ की है, उसके
बावजूद भी इनके हाथ खाली रहे हैं। केवल और केवल यह आम आदमी पार्टी के खिलाफ भाजपा का
डर और उनकी बौखलाहट है। इसमें इन्हें कुछ नहीं मिलेगा और जनता इन्हें इन सबका बदला लेगी.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *