ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़: सुनक ने 100 सांसदों का समर्थन प्राप्त किया-समर्थकों का दावा

asiakhabar.com | October 23, 2022 | 4:49 pm IST
View Details

लंदन। ऋषि सुनक के समर्थकों ने शनिवार को दावा किया कि भारतीय मूल
के पूर्व चांसलर को देश का प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में उम्मीदवारों की सूची में शामिल होने के लिये
100 सांसदों का समर्थन हासिल कर लिया है।
सुनक देश के प्रधानमंत्री और कंजरवेटिव पार्टी के नेता के रूप में लिज ट्रस की जगह लेने की दौड़ में
हैं।
गौरतलब है कि कैरेबियाई देश में छुट्टी मना रहे देश के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी इस दौड़
में शामिल होने की मंशा के साथ स्वदेश लौट आए हैं। वहीं, 42 वर्षीय सुनक के समर्थक सांसदों की
संख्या लगातार बढ़ रही है।
गौरतलब है कि सुनक और जॉनसन में से किसी ने भी अभी तक पार्टी का नेता बनने के लिये चुनाव
लड़ने की औपचारिक घोषणा नहीं की है। अभी तक ‘लीडर ऑफ कॉमन्स’ पेन्नी मोर्डांट एकमात्र
उम्मीदवार हैं, जिन्होंने चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
हालांकि, पूर्व वित्त मंत्री सुनक को टोरी पार्टी के कुछ मंत्रियों और टोरी पार्टी के अलग-अलग धड़ों के
कुछ सांसदों का समर्थन मिला है।

पूर्व उप प्रधानमंत्री डोमिनिक राब ने बीबीसी को बताया, ‘‘गर्मियों में ऋषि की योजना बिलकुल सही
थी और मुझे लगता है कि यह अब भी सही योजना है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह कुछ स्थिरता लाने और लाखों कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाने
तथा देश में व्यापार को बढ़ावा देने के लिए योग्य उम्मीदवार हैं।’’
राब ने कहा, ‘‘हम पीछे नहीं जा सकते हैं। हम पार्टीगेट जैसा फिर से कोई दूसरा प्रकरण नहीं चाहते
हैं। हमें देश और सरकार को आगे लेकर जाना है।’’
घटनाक्रम में नया मोड़ ‘स्काई न्यूज’ की खबर से आया, जिसमें उसने डोमिनिक रिपब्लिक से
जॉनसन को पत्नी और बच्चों के साथ लंदन लौटते दिखाया। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री के सहयोगियों ने
संकेत दिया है कि वे जॉनसन के फिर से 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचने के समर्थन में हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *