बिकानो ने ‘प्यार का मीठा बंधन’ अभियान के तहत रक्षाबंधन के लिए गिफ्ट हैम्पर्स और मिठाइओं की नई रेंज लॉन्च की

asiakhabar.com | August 9, 2022 | 5:25 pm IST
View Details

 गुरुग्राम:भाई बहनों के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में भारत के पसंदीदा स्नैक और पैकेज्ड खाद्य पदार्थों को बनाने वाली कम्पनी बिकानो ने 7 तरह के उपहारों की एक नई रेंज लांच की है। अपनी बहनों के आशीर्वाद और शुभकामनाओं के बदले में इस साल भाई उन्हें बिकानो द्वारा पेश किए जा रहे उपहार, उत्तम, उमंग, सोलफुल ट्रीट्स, रसमोल, मीठा चटपटा या मीठा रिश्ता उपहारों को स्नेह स्वरुप भेंट कर सकते हैं। इस रेंज में जो भी उपहार पेश किये जा रहे हैं उन्हें बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है। इनकी शुरूआती कीमत 250 रूपये है। बिकानो भाइयों को अपनी बहनों को विभिन्न प्रकार की भारतीय मिठाइयों और नमकीन के साथ त्यौहार को मनाने में मदद करने के लिए कमर कस चुका है। इस त्यौहार पर गिफ्ट पैक के साथ-साथ पैकेज्ड मिठाइयों की भी बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

भारतीयों को खाने वाली चीजें बहुत रास आती है इसलिए वे त्यौहार के दौरान एक दूसरे को उपहार स्वरुप खाने वाली चीजों को देना पसंद करते हैं। उपहार में मिठाई और अन्य खाने वाली चीजों को देना भारत में बहुत पुरानी परंपरा है। इस साल यह परंपरा और ज्यादा भव्य होने वाली है क्योंकि लोग लगभग दो साल बाद रक्षाबंधन के इस त्यौहार को बिना किसी डर और लॉकडाउन के मनाने जा रहे हैं। बिकानो द्वारा रक्षाबंधन से ठीक पहले लांच किया गया यह उपहारों का रेंज ग्राहकों को लुभाएगा और उन्हें इस त्यौहार को और ज्यादा उमंग से मनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। ‘प्यार का मीठा बंधन’ अभियान को इसी परिप्रेक्ष्य में लांच किया है जो त्योहारों के लिए बिल्कुल उपयुक्त बैठता है।

बीकानेरवाला फूड्स प्रा लि, बिकानो, के डायरेक्टर श्री मनीष अगर्वाल ने कहा, “रक्षाबंधन भारतीय संस्कृति और परंपराओं का एक आंतरिक हिस्सा है। इस त्यौहार को अपने परिवार के साथ मनाने के लिए मिठाई और नमकीन को खाना भी एक परंपरा रही  है। भाइयों को इस साल रक्षाबंधन त्यौहार को यादगार बनाने के लिए बिकानो ने उनके लिए आकर्षक गिफ्ट हैम्पर्स की एक पूरी नई रेंज लॉन्च की है। इन हैम्पर्स में कई तरह की चुनी हुई मिठाइयाँ और नमकीन उपलब्ध हैं। जब बहन भाई को राखी बांधती है तो भाई द्वारा उसे उपहार दिए जाने की रीति चलन में है। हम आशा करते हैं कि पूरा परिवार इस बार मिठाइयों और अन्य खाद्य पदार्थों का आनंद उठाएगा और हमारे द्वारा लांच किए गए इस नए फेस्टिवल रेंज का लुत्फ़ उठाएगा।
बिकानो के मार्केटिंग हेड दविंदर पाल ने इस नए रेंज के लांच के मौके पर अपनी राय देते हुए कहा, “चूँकि अब त्यौहारों का सीजन शुरू होने वाला है इसलिए बिकानो ने ग्राहकों को रक्षाबंधन के अवसर पर सबसे अलग तरह के उपहार देने के लिए गिफ्ट हैम्पर्स की एक नई रेंज लांच की है। जब खाने पीने वाली चीजों को उपहार में देने की बात आती है, तो उपभोक्ताओं को आकर्षक गिफ्ट हैम्पर्स के रूप में नमकीन और मिठाई जैसे गुणवत्ता से भरपूर भारतीय उपहारों को देने में खुशी होती है। हमारे उपभोक्ताओं का एक बड़ा हिस्सा युवा हैं, हमने हैम्पर्स की इस नई रेंज को उन्हें आकर्षित करने के लिए डिज़ाइन किया है। इन्हें वे रिटेल  या डिजिटल स्टोर पर खरीद सकते हैं। हमें उम्मीद है कि इस लांच से हमारी आयमें वृद्धि होगी और हम उपभोक्ताओं के एक बड़े हिस्से को आकर्षित करने में कामयाब होंगे।”

श्री पाल ने आगे बताते हुए कहा, “यह रक्षाबंधन हर किसी के लिए यादगार हो इसके लिए हमने #PyaarkameethaBandhanअभियान चलाया है ताकि राखी के त्यौहार को उमंग से मनाया जा सके और ग्राहकों के साथ हमारे संबंधो को मजबूत बनाया जा सके। भाई-बहनों के लिए राखी बहुत ही विशेष त्यौहार होता है। बचपन से ही हम सभी इस त्यौहार को अपने भाई/बहन के लिए स्पेशल बनाने की कोशिश करते हैं। हम भी ठीक इसी तरह की कोशिश कर रहे हैं। हम  प्रिंट, डिजिटल और रेडियो और बहुत सारे ऑन-ग्राउंड माध्यम से इस रेंज को प्रमोट कर रहे हैं।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *