वाशिंगटन। भारतीय गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘समृद्धि’ चार अन्य गैर-लाभकारी
संस्थाओं के साथ 2022 ‘पी3 इम्पैक्ट अवार्ड’ जीतने की अंतिम दौड़ में शामिल है।
यह पुरस्कार हर साल विदेश मंत्रालय और ‘यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया डार्डन स्कूल ऑफ बिजनेस इंस्टीट्यूट फॉर
बिजनेस इन सोसाइटी’ द्वारा दिया जाता है।
इसके तहत बेहतरीन सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पी3) को मान्यता दी जाती है, जिसने कोविड-19 वैश्विक महामारी
के दौरान एक समान आर्थिक सुधार को बढ़ावा दिया, शिक्षा एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच में सुधार
किया और जलवायु संकट से निपटने के लिए उभरती प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल किया।
इस साल पुरस्कार हासिल करने वालों की अंतिम दौड़ में ‘प्लास्टिक सॉल्यूशन एलायंस’, ‘स्कूल द वर्ल्ड कम्युनिटी
स्कूल’ और ‘समृद्धि हेल्थ केयर ब्रांड फाइनेंस फैसिलिटी’, ‘पार्टनरर्शिप फॉर सेंट्रल अमेरिका’ और ‘‘यूनाइटेड स्टेट्स
ऑफ अमेरिका एंड ग्लोबल एलायंस’ शामिल हैं।
विजेता के नाम की घोषणा 19 सितंबर को आयोजित होने वाले 2022 कॉनकॉर्डिया वार्षिक शिखर सम्मेलन में की
जाएगी।