पिछले माह की तुलना में इस महीने कोविड के नए मामलों में गिरावट

asiakhabar.com | December 2, 2022 | 5:23 pm IST
View Details

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 274 नये मामले सामने
आए हैं, जो कि पिछले माह की इस अवधि की तुलना में कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार
कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 219.93 करोड़ से अधिक टीके दिये
जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 95 सक्रिय मामले कम होने से इनकी संख्या
घटकर 4,672 रह गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 368 लोगों के मुक्त होने से
कुल संख्या बढ़कर 4,41,37,617 हो गयी है और स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है। इसी अवधि
में कोरोना महामारी के संक्रमण से एक मरीज की जान जाने से, मृतकों का आंकड़ा 5,30,624 हो
गया है। सक्रिय मामलों की दर 0.1 प्रतिशत है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है।
मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में चार राज्यों में कोरोना सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई
है और बाकी राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में सक्रिय मामले घटे हैं। इनमें से कर्नाटक में छह,
तेलंगाना में छह और गुजरात में दो, मिजोरम में एक कोरोना का नया मामला सामने आया है।
केरल में 21 सक्रिय मामलों के घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,632 रह गयी है। कोरोना
महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,53,258 हो गई है और मतृकों की संख्या 71,498 है।
कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के छह सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,625 हो गयी
है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,29,381 तक पहुंच गयी है और मृतकों की
संख्या 40,303 पर स्थिर है।
महाराष्ट्र में 22 सक्रिय मामले घटकर 373 रह गये हैं। इस दौरान 72 लोगों के स्वस्थ होने के बाद
इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,87,070 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों की
संख्या 1,48,407 पर स्थिर है।
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के 20 सक्रिय मामलों में कमी आने से इनकी कुल संख्या घटकर 178
रह गयी है। इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 35,55,932 हो गयी है। राज्य में मृतकों की
संख्या 38,049 हो गयी है।
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है जिससे
सक्रिय मामलों की संख्या 27 पर स्थिर है। राजधानी में इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या
बढ़कर 1980426 तक पहुंच गयी है और इस महामारी से मृतकों का आंकड़ा 26518 हो गया है।
गुजरात में कोरोना के दो सक्रिय मामला बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 201 हो गयी है। इस
महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 1266212 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा
11043 पर बरकरार है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के पांच मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 122 रह गयी है और इसके साथ
ही कोरोना से अब तक 2104281 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि यहां मृतकों की संख्या 23632 है।
तेलंगाना में कोरोना के छह सक्रिय मामला बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 53 हो गयी है। इस
महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 836941 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा
4111 पर बरकरार है।

राहत की बात है कि केन्द्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार द्वीप, असम, दादर एवं नागर हवेली,
दमन एवं दीव, लक्षद्वीप, नागालैंड और त्रिपुरा में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है। इसके
अलावा नौ राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेश में कोरोना का कोई नया सक्रिय मामला सामने नहीं आया
है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *