चंडीगढ़। पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाई मुहिम के
दौरान एक पुलिस इंस्पेक्टर बलजीत सिंह को सात लाख रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार
किया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने शनिवार को यहां बताया कि तरनतारन में ट्रैफ़िक इंचार्ज के तौर पर
तैनात इंस्पेक्टर बलजीत सिंह को मोहाली जिले के खरड़ निवासी शरनजीत सिंह जिम्मी की शिकायत
पर गिरफ़्तार किया गया है। इसे पहले भी बलजीत को एनडीपीएस केस में निलंबित किया गया था।
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उक्त पुलिसकर्मी उसके पिता माता को
अदालती केस में पेशी छूट दिलाने के बदले दस लाख रुपए की रिश्वत माँग रहा था। पुलिस कर्मचारी
ने यह रिश्वत की रकम सात लाख और तीन लाख रुपए की दो किश्तों में देने की माँग की। भ्रष्ट
पुलिसकर्मी को पहली किश्त के तौर पर सात लाख की रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार
कर लिया गया। दोषी इंस्पेक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत ब्यूरो के मोहाली
थाने में मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है।