ध्वस्तीकरण अभियान से लोगों को महसूस हो रहा है कि अनुच्छेद-370 कितना बड़ा रक्षक था:
महबूबा

asiakhabar.com | February 19, 2023 | 11:16 am IST
View Details

श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने
शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार द्वारा गरीबों के घरों और कारोबार
को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों को
अहसास हो रहा है कि अनुच्छेद 370 कैसे उनके लिए सुरक्षा कवच था।
उन्होंने वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने के लिए भाजपा से गठबंधन करने के
उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद के फैसले का भी बचाव किया। उन्होंने कहा कि पीडीपी सुप्रीमों ने
सफलतापूर्वक ‘‘जानवर को पिंजरे’’ में कैद किया था।

यहां आयोजित पार्टी कार्यक्रम में महबूबा ने कहा, ‘‘जब अनुच्छेद 370 को हटाने का फैसला लिया
गया तो कुछ लोगों ने सोचा कि यह केवल पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) को प्रभावित करेगा।
जब बुलडोजर हमारे घरों, कारोबार और यहां तक मवेशियों के बाड़े को गिराने आए तब लोगों को
अहसास हुआ कि अनुच्छेद-370 हमारे लिए कितनी बड़ी सुरक्षा थी।’’
वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए सईद द्वारा भाजपा
के साथ किए गए गठबंधन का बचाव करते हुए महबूबा ने कहा कि उनके पिता ने जानवर को पिंजरे
में कैद किया था और आपदा आने से रोका था। उन्होंने कहा, ‘‘कोई नहीं समझ सकता कि मुफ्ती
साहब ने जानवर को पिंजरे में बंद किया था। उन्होंने भाजपा को पिंजरे में डाला था।’’
महबूबा ने कहा, ‘‘मुफ्ती साहब ने भाजपा का हाथ पकड़ा ताकि उन्हें रोका जा सके। एक साल तक
मुफ्ती साहब मुख्यमंत्री थे और दो साल तक मैं मुख्यमंत्री रही। हमने अपना एजेंडा लागू किया,
जम्मू-कश्मीर का एजेंडा।’’ महबूबा ने दावा किया कि वह आज भी मुख्यमंत्री बनी रहतीं अगर उन्होंने
भाजपा के रुख को स्वीकार किया होता। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनकी बात नहीं मानी जिसके बाद वे
सरकार से अलग हो गए।’’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *