देश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 135364 रही

asiakhabar.com | August 5, 2022 | 3:42 pm IST
View Details

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सक्रिय मामले 1114 कम होने से इनकी
कुल संख्या घटकर 1,35,364 रह गयी है। जबकि इस अवधि के कोरोना संक्रमण के 20,551 नए मामले सामने
आए और 21,595 मरीज इस महामारी से मुक्त हो गए हैं। इस बीच देश में आज सुबह सात बजे तक 205.59
करोड़ से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 36,95,835 लोगों का टीकाकरण किया गया।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में
कोरोना संक्रमण के 20551 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,07,588 तक पहुंच
गयी जबकि इसके संक्रमण से 21595 लोगों के स्वस्थ्य होने के साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या
बढ़कर 4,34,45,624 हो गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.31 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.50 और
मृत्यु दर 1.19 फीसदी है।
देश में पिछले 24 घंटे में चार लाख 110 कोविड परीक्षण किए गये हैं तथा अब कुल 87 करोड़ 71 लाख 60 हजार
646 कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं।
देश के 37 राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदशों में से 12 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटे में कोरोना
के सक्रिय मामले बढ़े है तथा 23 में सक्रिय मामलों में कमी आयी है। जबकि दो केन्द्रशासित प्रदेश लद्दाख और
लक्षद्वीप में सक्रिय मामलों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 1172 घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 9948 रह
गये हैं और इससे निजात पाने वालों की संख्या 2065564 हो गयी है। इस महामारी से चार और मरीजों की मौत
होने से अभी तक राज्य में 21384 लोगों की मौत हो चुकी है।
तमिलनाडु में इसी अवधि में कोरोना 405 सक्रिय मामले घटकर 10987 रह गये हैं और इससे निजात पाने वालों
की संख्या 3500386 हो गयी है। राहत की बात यह रही कि इस अवधि में कोरोना संक्रमण से किसी की मौत नहीं
होने से राज्य में मृतकों की संख्या 38033 पर बरकरार रही है।
केरल में 462 कोरोना सक्रिय मामले कम से इनकी संख्या घटकर 12344 रह गयी है और इससे निजात पाने वालों
की संख्या 6643401 हो गयी है। इस महामारी से एक और मरीज की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर
70536 हो गया है।
महाराष्ट्र में भी कोरोना सक्रिय मामले 244 घटकर 12077 रह गये हैं और इस बीमारी से ठीक होने वालों की
संख्या 7893764 हो गयी है। राज्य में इस महामारी से सात और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर
148124 हो गया है।
पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 545 बढ़कर 10858 तक पहुंच गई है। राज्य में अब तक 747101 लोग ठीक
हो चुके है। इस महामारी से तीन और मरीजों के मौत के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 17826 हो गया है।
इसके बाद राजधानी दिल्ली में 538 सक्रिय मामलों के बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 6175 तक पहुंच गई है।
इस दौरान 1660 लोगों के ठीक होने से इस बीमारी निजात पाने वाले लोगों 1929874 पहुंच गयी है और इस
महामारी से चार और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 26325 हो गया है।
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 415 सक्रिय मामले बढ़कर 4000 हो गये हैं। इस दौरान 464 और लोगों के
स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 2077620 तक पहुंच गयी है और दो लोगों की
इस महामारी से मौत होने पर मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 23573 हो गया है।

तेलंगाना में सक्रिय मामलों की संख्या 225 बढ़कर 6357 तक पहुंच गई है। राज्य में अब तक 813256 लोग इस
महामारी से उबर चुके हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि इस अवधि में किसी भी मरीज की मौत नहीं होने से
मृतकों का कुल आंकड़ा 4111 पर बरकरार है।
छत्तीसगढ में सक्रिय मामलों की संख्या 182 बढ़कर 3509 तक पहुंच गई है, जबकि 302 और लोगों के स्वस्थ होने
के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या 1150421 तक पहुंच गया है। राज्य में एक और मरीज की मौत
से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 14072 हो गया है।
हरियाणा में 103 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 3700 हो गयी है। इस दौरान 796 लोगों के
स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1018803 तक पहुंच गयी हैं, मृतकों का
आंकड़ा बढ़कर 10646 तक पहुंच गया है।
राजस्थान में कोरोना 122 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या 2331 हो गयी है, जबकि इससे निजात पाने
वालों की कुल संख्या 1283713 तक पहुंच गया है। राज्य में दो और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर
9587 हो गया है।
केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 51 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 4991 तक
पहुंच गयी है। इस दौरान 727 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर
457657 तक पहुंच गयी हैं, मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4774 हो गया है। गुजरात में सक्रिय मामलों की संख्या
161 घटकर 6246 रह गई है। राज्य में अब तक 1241363 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं, जबकि इसी अवधि
में एक और मरीजों के मौत होने के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 10972 हो गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *