दुपट्टा डिजाइन जो देगा ब्राइडल लहंगे को नया लुक

asiakhabar.com | September 9, 2022 | 5:23 pm IST
View Details

शादी का दिन जिंदगी का सबसे स्पेशल दिन होता है। दुल्हन हो या दूल्हा दोनों अपने इस खास दिन पर
सबसे बेहतर और खूबसूरत दिखना चाहते है। आजकल हर कोई ट्रेंड के हिसाब से ही तैयार होता है। अब
ब्राइड के आउटफिट की ही बात ले लीजिए, सिर से लेकर पांव तक वो ट्रेंडी फैशन से लदी हुई होती है।
लेकिन ब्राइड्स दुपट्टा जैसा अहम हिस्सा अक्सर पौराणिक स्टाइल का ही यूज करती है। इस कारण
सारा स्टाइलिश लुक थोड़ा फीका पड़ जाता है। आज हम आपको 14 ऐसे दुपट्टा डिजाइन के बारें में
बताएंगे जो आपके ब्राइडल लहंगे को स्टाइलिश और ट्रेंडी दोनों बनाएगा। लाइटवेट जालीदार दुपट्टा,
सब्यसाची गुलाब-सा दुपट्टा डिजाइन, हाथ की कारीगरी की हुई जरी दुपट्टा डिजाइन, शिमरी घुंघरू
दुपट्टा डिजाइन, जाली पैटर्न दुपट्टा डिजाइन, हैवी फ्लोरल-कट दुपट्टा डिजाइन, चांद-चोटी वाला दुपट्टा
डिजाइन, डोली डिजाइन वाला दुपट्टा, संस्कृत श्लोक वाला दुपट्टा डिजाइन, हैवी दुपट्टा डिजाइन, गोटा-

जाल दुपट्टा डिजाइन, मल्टी-कलर्ड दुपट्टा डिजाइन, सिंपल दुपट्टा डिजाइन, ट्रैन जालीदार दुपट्टा
डिजाइन।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *