जॉर्ज फ्लॉयड की पीठ को घुटने से दबाने वाले पूर्व पुलिस अधिकारी को साढ़े तीन साल की जेल

asiakhabar.com | December 10, 2022 | 5:44 pm IST
View Details

मिनियापोलिस (अमेरिका)। अमेरिका में अफ्रीकी मूल के जॉर्ज फ्लॉयड की
पीठ को घुटने से दबाने वाले मिनियापोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी जे एलेक्जेंडर क्वेंग को शुक्रवार
को साढ़े तीन साल की जेल की सजा सुनाई गई।
क्वेंग ने 25 मई 2020 को फ्लॉयड की पीठ को उस समय घुटने से दबाए रखा था, जब एक अन्य
पुलिसकर्मी उसकी गर्दन पर अपना घुटना रखे हुए था। इस दौरान सांस लेने में तकलीफ होने और
दम घुटने के कारण फ्लॉयड की मौत हो गई थी। घटना का वीडियो सामने आने के बाद अमेरिका में
बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन हुए थे।
क्वेंग को अक्टूबर में सेकंड डिग्री हत्या के लिए उकसाने और उसमें सहयोग देने का दोषी करार दिया
गया था। वह फ्लॉयड के नागरिक अधिकारों का उल्लंघन करने के लिए पहले ही संघीय सजा काट
रहा है। उसे ओहायो की एक जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश किया गया।
गौरतलब है कि 25 मई 2020 को पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक शॉविन ने फ्लॉयड की गर्दन को करीब
नौ मिनट तक अपने घुटने से दबाए रखा था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी।
मामले की सुनवाई के दौरान क्वेंग ने स्वीकार किया था कि उसने फ्लॉयड की पीठ को कसकर पकड़
रखा था और वह अपने अनुभव और पुलिस प्रशिक्षण की बदौलत जानता था कि हथकड़ी लगे व्यक्ति
को इस स्थिति में पकड़े रहना उसके जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *