जुबली बरुआ ने दिल्ली में चल रहे सेलिब्रेटिंग नॉर्थ ईस्ट में लोगों का दिल जीता, मज़ेदार असमी धुनों पर दर्शक खूब थिरके

asiakhabar.com | February 19, 2023 | 11:02 am IST
View Details

नई दिल्ली- सेलिब्रेटिंग नॉर्थ ईस्ट फेस्टीवल का 16वां संस्करण, जो अविवादित रूप से दिल्ली में सबसे लंबे समय तक चलने वाला क्षेत्र विशेष का फेस्टीवल है, ज़ोरदार भीड़ के बीच नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित न्यू मोतीबाग क्लब में 17 फरवरी से शुरू हुआ। इस फेस्टीवल का आयोजन नॉर्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी  (नेफ्ट) ने टूरिज़्म मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय, टेक्सटाइल मंत्रालय और  डीओएनईआर मंत्रालय के साथ मिलकर किया है। तीन दिनों तक चलने वाले इस फेस्टीवल में म्यूज़िक, डांस और फैशन शो की मज़ेदार प्रस्तुति की जा रही है। इसके अलावा क्षेत्र के विविधतापूर्ण हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट की झलक देखने को भी मिल रही है।फेस्टीवल के उद्घाटन वाले दिन यानी शुक्रवार को असम की मशहूर गायक-संगीतकार जुबली बरुआ और उनका बैंड इस फेस्टीवल में आकर्षण का केन्द्र बना। शुक्रवार की रात उन्होंने एक के बाद एक गाने गाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया। जुबली ने अपने प्रोग्राम की शुरुआत ‘दिल्ली दिल्ली’ से की, जिसके बाद उन्होंने पैरों को थिरकाने वाला “बगूरम्बा” और “माहोत बोंदू” गाया। इन गानों ने उस शाम के लिए लोगों का मूड बना दिया। इसके बाद उन्होंने “खामोशियां”, “लाल मेरी”, “मधु दानव”, “व्ही आर द वर्ल्ड” और आखिर में अपने प्रोग्राम को विराम देते हुए बेहतरीन बीहू गाना गाया। दर्शकों में कई ऐसे थे, जो पहली बार जुबली की परफॉर्मेंस देख रहे थे और कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने भी दर्शकों को निराश नहीं किया।शिव तांडव पर मां-बेटी की जोड़ी मारामी और मेघरंजनी मेधी ने कथक किया, जिसे दर्शकों ने जी-भरकर सराहा।फेस्टीवल का दूसरा दिन भी उत्साह और उमंग से भरा रहा। इस दौरान फेस्टीवल में आने वाले मेहमान लोगों के प्रदर्शन के लिए रखे गए इस क्षेत्र के धनी और रंगीन टेक्स्टटाइल, हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट की एक झलक पाने के लिए कॉम्प्लेक्स में उमड़ रहे थे।  फोक डांस, क्षेत्र के टॉप डिज़ाइनरों द्वारा पेश किया गया फैशन शो और जॉन ओनाम के लाइव म्यूज़िकल परफॉर्मेंस के साथ-साथ मणिपुर से आए बैंड ने भी इस समारोह में ग्लैमर जोड़ दिया।सीईओ, नेफ्ट और सेलिब्रेटिंग नॉर्थ ईस्ट के क्यूरेटर विक्रम राय मेधी ने कहा, “मैं वापस दिल्ली आकर बहुत उत्साहित हूं। इस शहर ने हमेशा से ही हमें खूब प्यार दिया है। यहां गज़ब की ऊर्जा है और हमें पॉज़िटिव साइन मिल रहे हैं। लाइव म्यूज़िक और परफॉर्मेंस ने फेस्टीवल के एहसास को और बढ़ा दिया है। कुल मिलाकर, मैं इसके नतीजे से बहुत अधिक खुश हूं। हमारी कोशिशों को पहचाना गया है और मेरे लिए यही सफलता है।”यह फेस्टीवल 19 तारीख को कुछ डांस और निज़ामी बंधुओं और ग्रुप की लाइव म्यूज़िक परफॉर्मेंस के साथ खत्म होगा। इस दौरान क्षेत्र के कुछ बेहतरीन डिज़ाइनर जैसे परिणिता बरुआ, जाह्नवी स्वरगियारी, अनामिका डेका, प्रीति चक्रवर्ती और गोन निजी फैशन शो भी पेश करेगें। इस दौरान नेफ्ट का विशेष ब्लैक कलेक्शन भी लॉन्च किया जाएगा।       


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *