जी-20 बैठक में विदेशी मेहमानो के लिए होगी गीत संगीत प्रस्तुति

asiakhabar.com | December 2, 2022 | 5:24 pm IST
View Details

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में आगामी पांच से सात दिसम्बर तक
आयोजित जी-20 शिखर बैठक के दौरान विदेशी मेहमानों के लिए गीत संगीत की प्रस्तुति होगी।
पर्यटन विभाग की उप निदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि 4 दिसंबर सायं लीला पैलेस के शीश
महल में रिसेप्शन के दौरान म्यूजिक सिंफनी की जाएगी। पांच दिसंबर को दिनभर शेरपा बैठक का
दौर चलेगा और सायं जगमंदिर में सांस्कृतिक संध्या होगी जिसका थीम राजस्थान होगा।

इसी प्रकार छह दिसंबर को पुनः दिनभर बैठक, सायं शिल्पग्राम आर्ट एंड क्राफ्ट विजिट और सायं
मानक चौक में सांस्कृतिक कार्यक्रम इंडिया थीम पर होगा। ये सांस्कृतिक कार्यक्रम आईसीसीआर और
पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में होंगे।
7 दिसंबर को शेरपा सुबह कुंभलगढ़ जाएंगे और फतेह बाग में लंच करेंगे। इस दौरान पुनः म्यूजिकल
कंसर्ट आयोजित होगा। इसके बाद शेरपा फतेह बाग से रवाना होगा रणकपुर मंदिर जाएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *