नई दिल्ली: जीप इंडिया ने भारतीय नौसेना के सहयोग से नेवी वेलनेस एंड वेलफेयर एसोसिएशन के स्थापना दिवस पर, जिसे एनडब्ल्यूडब्ल्यूए दिवस के रूप में भी जाना जाता है, भारतीय नौसेना और उसकी कम्युनिटी में महिला नायकों का सम्मान करने के लिए एक महिला अभियान को झंडी दिखाकर रवाना किया जिसका शीर्षक था ‘शी’इज़ अनस्टॉपेबल’। इस कार्यक्रम को नौसेनाध्यक्ष एडमिरल आर. हरि कुमार ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाई।
अपनी तरह की इस अनूठी रैली में महिला नौसेना अधिकारियों और नाविकों के साथ-साथ नौसेना अधिकारियों के जीवनसाथी शामिल हैं, जिन्होंने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियाँ हासिल की हैं। रैली में उन महिलाओं की भी भागीदारी देखने को मिलेगी जिन्होंने भारतीय नौसेना में सेवा देकर एक बदलाव लाया है और जो समस्त नौसेना कम्युनिटी के लिए रोल मॉडल बन गई हैं।
इस साहसिक अभियान पर टिप्पणी करते हुए जीप ब्रांड इंडिया के प्रमुख – श्री निपुन जे. महाजन ने कहा, “इस तरह का सम्पूर्ण-महिला अभियान चलाने की इस महान पहल पर भारतीय नौसेना के साथ खड़े होने को हम सम्मान की बात मानते हैं और एक ब्रांड के रूप में हम सदा ही महिलाओं के द्वारा नेतृत्व और जीवन के सभी पहलुओं में समान भागीदारी में पूरी मजबूती के साथ विश्वास करते हैं। जीप का, गो एनीव्हेयर, डू एनीथिंग का हमारा नारा केवल हमारे वाहनों के बारे में ही नहीं है बल्कि इससे परे वह उन अजेय महिलाओं की क्षमता को भली-भाँति प्रतिध्वनित करता है जिन्होंने साहस और जुनून को अपने जीने का तरीका बना लिया है। वे अनगिनत महिलाओं को ऐसी राह पर चलने के लिए प्रेरित कर रही हैं जहां उन्होंने पहले कभी कदम नहीं रखा है ।”
रैली के दौरान एनडब्ल्यूडब्ल्यूए अध्यक्ष और सदस्य स्पेशल बच्चों के स्कूलों, वृद्धाश्रम और अनाथालयों में आउटरीच कार्यक्रम आयोजित करेंगे। महिला अधिकारी भारतीय नौसेना द्वारा प्रदान किए जाने वाले कैरियर और आजीविका के अवसरों के बारे में जागरूकता अभियान चलाएँगी।