दोहा। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 63वें मिनट में किये गये रिकार्ड गोल की मदद
से पुर्तगाल ने फीफा विश्व कप में ग्रुप एच के मैच में घाना को 3-2 से हरा कर विजयी शुरूआत
की।
गुरूवार देर शाम खेले गये मुकाबले के अंतिम 30 मिनट में रोमांच से भरपूर रहे जब दोनो टीमो ने
कुल मिला कर सभी पांच गोल दागे। ‘दनादन’ गोल अभियान की शुरूआत पुर्तगाल के 37 साल के
स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 63वें मिनट में की जिसके बाद घाना के एंद्रे आंद्रे अय्यू ने
73वें मिनट में गोल दाग कर मैच को बराबरी पर खड़ा कर दिया। हालांकि बराबरी का यह प्रयास
लंबा नहीं खिंचा जब पुर्तगाल के जोआओ फेलिक्स ने पांच मिनट के अंतर पर एक और गोल कर
टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी वहीं राफेल लियो ने 80वें मिनट में तीसरा गोल कर पुर्तगाल को
जीत की दहलीज पर ला दिया। घाना के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुये पुर्तगाल
पर जवाबी हमले किये, नतीजन ओसमान बुकारी को 89वें मिनट पर गोल करने का मौका मिल गया
मगर तब तक मैच घाना के हाथ से फिसल चुका था।
रोनाल्डो ने मैच में किये गये इस गोल के साथ दुनिया के सर्वाधिक गोल दागने के अपने पिछले
रिकार्ड में एक और मानक स्थापित किया। इसके साथ ही वह पांच विश्व कप में स्कोर करने वाले
दुनिया के पहले फुटबॉलर भी बन गये हैं। रोनाल्डो ने इस मैच के बाद अब तक 118 अंतर्राष्ट्रीय
गोल किये हैं।