गुजरात में बनायेंगे विश्वस्तरीय सरकारी स्कूल : सिसोदिया

asiakhabar.com | October 19, 2022 | 12:11 pm IST
View Details

अहमदाबाद। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम
आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनने के बाद साल भर के अंदर गुजरात के आठ बड़े शहरों में हर
चार किमी पर शानदार विश्वस्तरीय सरकारी स्कूल बनायेंगे जाएंगे जो आधुनिक सुविधाओं से लैस
होंगे।
श्री सिसोदिया ने अहमदाबाद में आज कहा कि आप की सरकार बनने के मात्र एक साल के भीतर
गुजरात के आठ बड़े शहरों वडोदरा, अहमदाबाद, सूरत, भावनगर, जामनगर, राजकोट, गांधीनगर,
जूनागढ मे हर चार किमी पर विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस सरकारी स्कूल बनायेंगे जाएंगे ताकि हर
अभिभावक को अपने घर से कुछ दूर पर ही अपने बच्चे के लिए फ्री व शानदार शिक्षा देने वाला
स्कूल मिल सकें। उन्होंने कहा कि हमने गुजरात के 1-1 स्कूल की स्टडी की है, उसकी मैपिंग
करवाई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास स्कूलों को ठीक करने का प्लान है कि
कैसे गुजरात के खस्ताहाल पड़े स्कूलों को दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तरह शानदार बनाया जा
सकता है इसलिए गुजरात के लोग एक बार अरविंद केजरीवाल की राजनीति को मौका दे।
उन्होंने कहा “ हम दिल्ली की तरह गुजरात में भी शानदार सुविधाओं वाले सरकारी स्कूल बनायेंगे।
साथ ही प्राइवेट स्कूलों में फीस के नाम पर पेरेंट्स से होने वाली लूट पर भी लगाम लगायेंगे।”
उन्होंने कहा कि गुजरात के सरकारी स्कूल खस्ताहाल पड़े हुए है। आज गुजरात में जहाँ भी जाओं
लोग बस एक ही बात करते है कि जिस तरह दिल्ली के सरकारी स्कूल ठीक हुए है उस तरह आज
गुजरात के सरकारी स्कूलों को भी ठीक करने की जरुरत है। गुजरात में अपने बच्चों को सरकारी एवं
निजी दोनों स्कूल में पढ़ाने वाले अभिभावक दुखी है।
श्री सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्त्व में आम आदमी पार्टी को
मौका दिया तो आज दिल्ली के सारे सरकारी स्कूल शानदार हो गए, फीस के नाम पर प्राइवेट स्कूलों
की लूट पर लगाम गई और निजी स्कूलों ने पिछली फीस को लौटाया भी। यदि दिल्ली में ये सब हो
सकता है तो गुजरात में भी हो सकता है बस यहां एक बार अरविंद केजरीवाल की राजनीति को मौका
देने की जरुरत है। आज दिल्ली के हर बच्चे के लिए शानदार सुविधाओं वाले सरकारी स्कूल है,
गुजरात में भी ऐसे स्कूलों की व्यवस्था हो सकती है।
उन्होंने कहा कि गुजरात में 44 लाख बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ते है और इन सभी बच्चों के
अभिभावकों की यही शिकायतें है कि ये स्कूल मनमर्जी फीस बढाकर उन्हें लूटने का काम कर रहे है।
आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही इन स्कूलों की इस लूट को बंद किया जाएगा और फीस
बढ़ोतरी पर रोक लगाई जाएगी।
श्री सिसोदिया ने अपील करते हुए कहा कि गुजरात की जनता ने 27 सालों से भाजपा को देखा पर
भाजपा ने गुजरात के स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए कोई काम नहीं किया बल्कि भाजपा के राज
में गुजरात के सरकारी स्कूल और ज्यादा खस्ताहाल हो गए। इस बार गुजरात की जनता एक मौका

आम आदमी पार्टी को दे, हम साल भर के भीतर गुजरात के सभी सरकारी स्कूलों को शानदार करके
दिखायेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *