कोविड-19 विवाद के कारण अमेरिका ने चीनी एयरलाइन की उड़ानों को निलंबित किया

asiakhabar.com | August 27, 2022 | 1:46 pm IST
View Details

बीजिंग। वायरस रोधी नियंत्रणों को लेकर विवाद में बीजिंग द्वारा अमेरिकी कंपनियों की
उड़ान निलंबित किए जाने के बाद अमेरिका की सरकार ने अमेरिका से चीन के लिये चीनी एयरलाइंस की 26
उड़ानों को निलंबित कर दिया है।
परिवहन विभाग ने बृहस्पतिवार को शिकायत की कि बीजिंग ने एक हवाई यात्रा समझौते का उल्लंघन किया और
एयरलाइनों के साथ एक ऐसी प्रणाली के तहत गलत व्यवहार किया, जिसके लिए यात्रियों को कोविड-19 के लिए
सकारात्मक परीक्षण करने पर उड़ानों को निलंबित करने की आवश्यकता होती है।
परिवहन विभाग के मुताबिक, अमेरिकी नियामकों ने न्यूयॉर्क शहर से एयर चाइना लिमिटेड की सात उड़ानों और
लॉस एंजिलिस से एयर चाइना, चाइना इस्टर्न एयरलाइंस लिमिटेड, चाइना सदर्न एयरलाइंस लिमिटेड और शियामन
एयरलाइंस लिमिटेड की कुल 19 उड़ानों को स्थगित किया है।
उसने कहा कि बीजिंग की ‘सर्किट ब्रेकर’ प्रणाली के तहत अमेरिकी विमानन कंपनियों युनाइटेड एयरलाइंस,
अमेरिकन एयरलाइंस और डेल्टा एयरलाइंस को भी समान संख्या में उड़ानों को रद्द करना पड़ा था।
सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी की ‘‘शून्य कोविड’’ रणनीति का लक्ष्य वायरस को चीन से बाहर रखना है जबकि अन्य
सरकारें वायरस के साथ जीने की रणनीति अपना रही हैं। इससे संक्रमण के मामले तो कम हैं लेकिन इसने यात्रा,

विनिर्माण और व्यापार को बाधित किया है। बीजिंग यात्रा प्रतिबंधों में ढील दे रहा है, लेकिन अधिकतर विदेशी लोगों
के लिये चीन की तरफ से अब भी प्रतिबंध लागू है।
परिवहन विभाग के मुताबिक सात अगस्त तक, यदि एक उड़ान में नौ यात्री संक्रमित पाए जाते हैं, तो वाहक
(एयरलाइंस) दो सप्ताह के लिए उड़ान को निलंबित कर सकता है या यात्रियों को कुल संभावित संख्या के 40
प्रतिशत तक कम कर सकता था।
उसने कहा कि सात अगस्त के बाद यदि एक उड़ान में संक्रमित यात्रियों की संख्या चार प्रतिशत यात्रियों तक पहुंच
जाती है तो एयरलाइंस को उड़ान को स्थगित करने की जरूरत होती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *