नई दिल्ली, 04 अप्रैल, बादलों की हलचल ने भीषण गर्मी का सामना कर रहे दिल्ली एनसीआर के लोगों के चेहरों पर आज मुस्कान बिखेर दी। यहां सुबह से आसमान में हल्के बादल छाएं हुए हैं। जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। ऐसे में लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। दिल्ली एनसीआर का आज का न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस है, जो कि औसत से तीन पायदान नीचे है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। स्काईमेट एजेंसी के चीफ मेट्रोलॉजिस्ट महेश पालावत के मुताबिक मौसम में यह बदलाव दक्षिणी विक्षोभ की वजह से है। जो कि 6 अप्रैल तक सक्रिय रहेगा। इस वजह से जम्मू कश्मीर, हिमाचल समेत उत्तराखंड़ क्षेत्र में अगले 48 घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जिसकी वजह से इन इलाकों में भूस्खलन, ओलावृष्टि और पानी भराव की समस्या उत्पन्न होने का खतरा बढ़ गया है। पहाड़ी इलाकों में आज शाम से बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। दिल्ली-एनसीआर में भी आज शाम तक हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। जिसके चलते अगले 10 दिनों तक यहां के तापमान समान्य रहेगा। महेश पालावत के मुताबिक अभी तक देश में राज्स्थान और पाकिस्तान की ओर से दक्षिण-पश्चिमी गर्म हवाएं चल रही थी, जिनकी दिशा 6 अप्रैल के बाद बदल जाएंगी और समूचे उत्तर भारत में पहाड़ी इलाकों की ओर से उत्तरी हवाएं चलने लगेगी। यह मौसक की वो स्थिति होगी, जब पहाड़ी इलाकों का तापमान बारिश की वजह से कम होगा। ऐसे में पहाड़ी इलाकों से दिल्ली एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत की ओर ठंड़ी हवाएं चलने लगेंगी। जिसकी वजह से दिल्ली एनसीआर अगले दस दिन मौसम सुहाना रहेगा। इसके बाद तापमान में फिर से बढ़ोत्तरी होगी।उत्तरी भारत में मौसम बदला गया है। दिल्ली-एनसीआर में अगले 6 घंटे में धूल भरी आंधी और बारिश के आसार हैं। स्काइमेट के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में आज दिन में धूल भरी आंधी और बारिश का अनुमान लगाया जा रहा हैं। जम्मू-कश्मीर में हो रही बारिश:- पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से श्रीनगर समेत वादी के सभी निचले इलाकों में आज सुबह से ही रुक-रुक कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हो रही है। गुलमर्ग के ऊपरी क्षेत्र अफरवट के अलावा पवित्र गुफा, शेषनाग,जोजिला, राजधान पास और खिलनमर्ग समेत लगभग सभी उच्चपर्वतीय इलाकों में सुबह हल्का हिमपात हुआ। बारिश और हिमपात का असर स्थानीय तापमान पर भी नजर आया। वादी में धीरे- धीरे दस्तक दे रही गर्मी पर आज ठंड की लगाम लग गई और जो लोग बीते कुछ दिनों से गर्म कपड़े उतार कर हल्के ऊनी कपड़ों में नजर आने लगे थे, आज सुबह फिर भारी ऊनी कपड़ों और जैकेटों में थे। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर जम्मू कश्मीर के वायुमंडल में शनिवार की सुबह तक रहने की संभावना है। इस दौरान कई इलाकों में मूसलधार बारिश के अलावा उच्चपर्वतीय इलाकों में हिमपात के दौरान हिमस्खलन भी हो सकता है। मंडलायुकत कश्मीर के कार्यालय ने भी मौसम का संज्ञान लेते हुए एक एडवाईजरी जारी कर किसानों को अपने फलदार पेड़ों पर कीटनाषकों का छिडकाव करने, खेतों में पानी लगाने से मना किया है। मंडलायुक्त कार्यालय के अनुसार, बारिश और हिमपात के कारण श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन-बनिहाल सेक्शन पर भूस्खलन की आशंका हैं। इसके अलावा मुगल रोड व एलओसी के साथ सटे इलाकों में भी हिमपात के चलते सडकों बंद हो सकती हैं। इसलिए सबंधित मार्गों पर यात्रा शुरु करने से पूर्व निकटवर्ती ट्रैफिक कंट्रोल रुम से जरुर संपर्क किया जाए।