गुरुग्राम। गुरुग्राम के रेजांगला चौक से दिल्ली के द्वारका सेक्टर-21 तक
मेट्रो चलाए जाने की योजना इस साल धरातल पर उतर आएगी। विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर
लाल ने कहा कि बीते साल इस परियोजना को मंजूरी मिल गई है। इस पर इस साल कार्य शुरू कर
दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि परियोजना पर 1687 करोड़ रुपए खर्च हाेंगे। 2027 तक इस परियोजना को
पूरा किया जाना है। मेट्रो का यह रूट 8.40 किलोमीटर लंबा होगा। इसमें चार किलोमीटर का हिस्सा
गुरुग्राम के पालम विहार से सेक्टर-111 के बीच हरियाणा की सीमा में होगा। शेष 4.40 किलोमीटर
का हिस्सा दिल्ली क्षेत्र में होगा। इस रूट पर सात मेट्रो स्टेशन पालम विहार में रेजांगला चौक, चौमा,
सेक्टर-110, सेक्टर-111, द्वारका सेक्टर-28, द्वारका सेक्टर-25 और सेक्टर-21 द्वारका मेट्रो स्टेशन
होगी। यहां से एयरपोर्ट लाइन लिंक किया जाएगा।
गुरुग्राम से मेट्रो के जरिए लोग द्वारका सेक्टर-21 पहुंचेंगे। वहां से मेट्रो बदलकर एयरपोर्ट लाइन से
सीधा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। मेट्रो रूट शुरू होने के बाद द्वारका से आधे घंटे से भी कम समय में गुरुग्राम
के पालम विहार में पहुंच सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में गुरुग्राम से एयरपोर्ट जाने के लिए
कोई मेट्रो रूट नही है। द्वारका सेक्टर-21 से एयरपोर्ट लाइन को लिंक किया जाएगा। इससे गुरुग्राम
से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंचना काफी आसान हो जाएगा। इसी साल निर्माण कार्य को शुरू
कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह रूट शुरू हो जाने के बाद हुडा सिटी सेंटर से सदर्न पेरिफेरल रोड से ग्लोबल
सिटी, मानेसर होते हुए पंचगांव मेट्रो रूट को लिंक किया जाएगा। इन परियोजनाओं के विस्ता से
जिले में परिवहन व्यवस्था मजबूत होगी और कारोबार व रोजगार को आगे बढ़ाने के अवसर मिलेंगे।
मेट्रो अधिकारियों की मानें तो वर्तमान में गुरुग्राम से करीब 40 हजार लोग सफर करते हैं। नए रूट
शुरू होने के बाद इनकी संख्या सवा लाख तक पहुंचने की उम्मीद है।