चेहरा हमारे पर्सनैलिटी का आईना होता है इसलिए हर इंसान के लिए उसके चेहरे की चमक और
खूबसूरती बहुत मायने रखती है फिर चाहे वो स्त्री हो या पुरुष। हर कोई अपने चेहरे की सुंदरता को
बढ़ाने के लिए तरह-तरह के जतन करता है। यहां दिए जा रहे हैं कुछ घरेलू उपाय जो आपको देंगे बेदाग
निखार।
ग्रीन टी का कमाल
सामग्री- ग्रीन टी का बैग
एक कप पानी
2 टीस्पून ब्राउन शुगर
1 टीस्पून मिल्क क्रीम या मलाई
तरीका
ग्रीन टी को पानी में उबालकर छान लें। फिर ठंडा होने पर उसमें चीनी और मलाई मिलाएं। इस मिक्सचर
को चेहरे पर स्क्रब की तरह लगाएं। 10 मिनट बाद धो लें। हफ्ते में दो बार ऐसा करें।
ऑलिव ऑयल
सामग्री
1 टीस्पून जैतून का तेल और थोड़ा सा गुनगुना पानी
तरीका
अपनी हथेली पर जैतून के तेल की कुछ बूंदे लेकर पूरे चेहरे पर धीरे-धीरे लगाएं।
अब तौलिए को गुनगुने पानी में गीला कर चेहरे को पोंछ लें। इस नुस्खे को सोने से पहले जरूर आजमाएं
हफ्ते में एक बार।
दाल फेस पैक
सामग्री
1 कप मसूर दाल या बेसन
1/4 कप चावल
8-9 बादाम
आधा कप दलिया
चुटकी भर हल्दी
1 टीस्पून गुलाब जल
तरीका
मसूल दाल, चावल और बादाम को अलग-अलग पीस लें। अब इसमें दलिया और हल्दी मिलाएं।
इस मिश्रण में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें।
इस पेस्ट को चेहरे और गले पर लगाएं। इसे हाथों पर भी लगाया जा सकता है।
चेहरे पर पेस्ट सूख जाने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।
इस पेस्ट को महीने में तीन बार लगाएं और पाएं निखरी त्वचा।