आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल होने वाले तीन वाहन जब्त

asiakhabar.com | February 18, 2023 | 5:45 pm IST
View Details

श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी
गतिविधियों में इस्तेमाल होने वाले तीन वाहनों को जब्त किया है। इन वाहनों को यूएपीए की धारा
25 (1) के तहत 15 फरवरी को जब्त किया गया।
एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि तीनों वाहन देवेंद्र सिंह से हथियार एवं गोला-बारूद की
बरामदगी और जब्ती के मामले में जब्त किए गए हैं। इन वाहनों का इस्तेमाल कश्मीर घाटी में
आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आरोपित व्यक्तियों द्वारा किया जाता था। यह मामला
हिज़्बुल मुजाहिदीन के दो सक्रिय आतंकियों सहित 04 आरोपितों की गिरफ्तारी से संबंधित है, जो
एक हुंडई आई 20 कार पंजीकरण संख्या जेके-03एच-1738 में आतंकी साजिश को अंजाम देने के
लिए केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से बाहर जा रहे थे।
उन्होंने कहा कि सूचना के आधार पर कार को 11 जनवरी, 2020 को मीर बाजार पुलिस चौकी,
जिला कुलगाम के पास जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर अल-स्टॉप नाका पर रोक दिया गया था। तलाशी
के दौरान कार में से एक एके-47 राइफल, 03 पिस्तौल, 01 हथगोला, गोला-बारूद और अन्य
आपत्तिजनक सामग्री बरामद और जब्त की गई थी। मामला शुरू में पीएस काजीगुंड जिला कुलगाम
में दर्ज किया गया था और फिर 17 जनवरी, 2020 को एनआईए ने फिर से पंजीकृत किया था।
जांच में पता चला कि हुंडाई आई20 का स्वामित्व आरोपित इरफ़ान शफी मीर के पास है। मारुति
800 मुश्ताक अहमद शाह के नाम पर पंजीकृत है और उसके बेटे आरोपित सैयद नवीद मुश्ताक
अहमद शाह द्वारा इस्तेमाल की गई है और हुंडाई आई20 र्स्पाेट्ज तनवीर अहमद वानी पुत्र गुलाम

अहमद वानी निवासी हमहामा, श्रीनगर के नाम पर पंजीकृत और उसके द्वारा इस्तेमाल की जाती है।
यह सभी वाहन कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए जाते थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *