तेलांगना। तेलांगना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को ले जाने वाला एक हेलीकॉप्टर एक बड़े दुर्घटना से बच गया। बताया जाता है कि हेलीकॉप्टर में किसी डिवाइस से धुंआ निकलने के कारण खतरे की घंटी भांपी गई। जानकारी के मुताबिक जब ऐसा हुआ तब मुख्यमंत्री राव हेलीकॉप्टर के अंदर ही थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षाकर्मियों ने डिवाइस का पता लगाकर तत्काल ही उसे वहां से बाहर निकाल फेंका। यह घटना मंगलवार को सुबह तकरीबन साढ़े दस बजे हैदराबाद से 160 किमी उत्तर में करीमनगर के पास घटी।
धुंआ एक वायरलेस कम्युनिकेशन सेट के अंदर से आ रही थी। इसका पता लगते ही सुरक्षाकर्मियों ने किसी अनहोनी की घटना होने से पहले ही तत्काल इस डिवाइस को हेलीकॉप्टर के बाहर फेंक दिया।
तेलांगना सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री और केसीआर के बेटे के टी रामाराव ने ट्वीट कर कहा कि उनके पिता सुरक्षित हैं उन्हें कोई नुक्सान नहीं पहुंचा है। सम्माननीय मुख्यमंत्री के साथ सबकुछ सही सलामत है और वे अडीलाबाद जिले के अपने दौरे पर हैं।
हेलीकॉप्टर में इस तरह की अनहोनी की घटनाएं तेलांगना और आंध्रप्रदेश में काफी देखी गई हैं। 2009 में अविभाजित आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वायएस राजशेखर रेड्डी की मौत एक हेलीकॉप्टर क्रैश में ही हो गई थी।