नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने निवेश के घटते आंकड़ों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ पहल का मजाक उड़ाया है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने आंकड़ों को ‘फेक इन इंडिया कार्यक्रम’ की ताजा जानकारी बताया। उन्होंने गुरुवार को ‘फेकइनइंडिया’ हैशटैग लगाते हुए किए गए ट्वीट में कहा है, ‘लोगों, ‘फेक इन इंडिया प्रोग्राम’ के बारे में एक ताजा जानकारी।’
इस ट्वीट के साथ एक समाचार भी टैग किया है जिसमें दावा किया गया है कि भारत में ताजा निवेश 13 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है क्योंकि दिसंबर तिमाही में रुकी परियोजनाओं की संख्या बढ़ गई है।
खबर में सेंटर फॉर मानिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की परियोजनाओं पर निगाह रखने वाले आंकड़ों के हवाले से दावा किया गया है कि भारतीय कंपनियों द्वारा 77 हजार करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं की घोषणाएं की गई जो 13 साल के निचले स्तर पर हैं।