वाणी स्कूल में छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ

asiakhabar.com | April 29, 2025 | 5:45 pm IST
View Details

मेरठ: भारतीय दिव्यांग मित्र ट्रस्ट द्वारा संचालित वाणी स्कूल एवं रिसर्च सेंटर ,पल्लवपुरम में एक निशुल्क चिकित्सा जांच स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया | इस शिविर का उद्देश्य विद्यालय के छात्र-छात्राओ एवं शिक्षकों के स्वास्थ्य की जाँच करना ,स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना था | इस शिविर में लगभग डेढ़ सौ दिव्यांग (मूक-बधिर) छात्र-छात्राओ ,शिक्षकों और उनके अभिभावकों को चिकित्सा जाँचकर ,परामर्श और स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गयी |
शिविर में सामान्य जाँच , आँख ,कान , दांत व दिमागी जाँच आदि इन रोगों के विशिष्ट चिकित्सको डॉ. सचिन जैन (डेंटिस्ट) ,डॉ. श्वेता जैन (डेंटिस्ट), डॉ. राजीव जैन , एमएस (ईएनटी) , डॉ. अभिनव बंसल , डीएनबी (NEURO) , डॉ. कनुप्रिया जैन एमएस (नेत्र विशेषज्ञ) , डॉ. अजय कुमार जैन , DCH (बाल रोग विशेषज्ञ) ,
डॉ. गीतांजलि बेंद्रे ,एम डी (गायनेकोलॉजी) ,डॉ. आशुतोष जैन , एम (फिजिशियन ) डॉ. पुष्कर खरे , एमएस (ईएनटी) ने छात्र-छात्राओ की जाँच करके अपना परामर्श दिया l
कार्यक्रम का शुभारम सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर के किया गया | इस कार्येक्रम मे भारतीय दिव्यांग मित्र संस्था के वाइस चेयरमैन श्री एस. पी जैन , सचिव श्री कपिल अग्रवाल , कोषाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंघल एवं ट्रस्टी श्री एस.के जैन , श्री सुमन जैन ,श्री धर्मवीर अरोडा
श्री आर.डी तायल , श्री अतिवीर जैन आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया । वाणी स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम शर्मा ने कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन किया | चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में उपप्रधानाचार्या श्रीमती ममता त्यागी , श्रीमती सुनीता मालिक , श्रीमती अरुणा रानी , श्रीमती सुनीता राठौर श्रीं संजय शर्मा आदि शिक्षकों द्वारा अपना सहयोग प्रदान किया गया | चिकित्सा शिविर के समापन के पश्चात वाणी स्कूल की प्रधानाचार्या द्वारा सभी चिकित्सको एंव अन्य आगंतुको धन्यवाद देते हुए सूक्ष्म जलपान करायाl


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *