
लखनऊ:सामाजिक संस्था इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी द्वारा संचालित बृज की रसोई ने पूर्व सैनिक स्व० बृजलाल मिश्र की स्मृति में उनकी चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर संस्था के संस्थापक सदस्य विपिन शर्मा के नेतृत्व में स्व० बृजलाल मिश्र को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आशियाना क्षेत्र की श्रमिक बस्तियों रिक्शा कॉलोनी, मानसरोवर योजना के रतन खंड पानी टंकी व नगर निगम जोन – आठ के निकट बनी झुग्गियों – झोपड़ियों व फुटपाथों पर रहने वाले लगभग एक हजार से अधिक अकिंचन, असहाय, निराश्रित, बुजुर्गों, अनाथ बच्चों व बेसहारा लोगों को नि:शुल्क पौष्टिक भोजन का वितरण किया । इसी दौरान संस्था के मीडिया प्रभारी दीपक भुटियानी ने कहा कि ऐसे आयोजन मात्र भोजन वितरण तक सीमित नहीं होते, बल्कि ये मानवीय मूल्यों को सुदृढ़ करने का माध्यम बनते हैं। निःशुल्क पौष्टिक भोजन के साथ उपहार पाकर नन्हे मुन्ने बच्चों के चेहरे खिल उठे । इस बेला पर समाजसेवी रामकुमार दोहरे, सुनील कुमार मिश्र, संजय श्रीवास्तव, दीपक भुटियानी, बिनोद मिश्र, आशीष श्रीवास्तव, अमित गुप्ता, विकास पाण्डेय, अनुराग दुवे, कुशाग्र नाथ मिश्र, शांतनु मिश्र, अथर्व श्रीवास्तव, आरुष तिवारी, संतरा देवी, अंजना मिश्र, ऋषिता तिवारी,आद्या श्रीवास्तव समेत पूर्व सैनिक स्व० बृजलाल मिश्र का परिवार मौजूद रहा । कार्यक्रम के समापन पर संस्था की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष रजनी शुक्ला ने कहा कि हमारी संस्था अथक प्रयास व लोगों से मिले सहयोग के आधार पर गरीब, असहाय, अनाथ व जरूरतमंद बच्चों व अन्य लोगों को वर्षों से निःशुल्क पौष्टिक भोजन उपलब्ध करा कर उनके चेहरों पर खुशी की मुस्कान लाने का प्रयास करती चली आ रही है ।