लखनऊ। समाज सेवा का असली अर्थ तभी सार्थक होता है, जब वह बिना किसी स्वार्थ के जरूरतमंदों की मदद के लिए की जाए। इसी आदर्श को जीवंत करते हुए इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी ने भीषण सर्दी के बीच एक ऐसा कदम उठाया है, जो दूसरों के लिए प्रेरणा बन रहा है। संस्था के संस्थापक विपिन कुमार शर्मा के नेतृत्व में लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में जरूरतमंदों और गरीब परिवारों के लिए निःशुल्क भोजन वितरण अभियान चलाया जा रहा है।
संस्था के सदस्य संजय श्रीवास्तव ने बताया कड़ाके की सर्दी और प्रतिकूल हालातों के बावजूद, इण्डियन हेल्पलाइन के कार्यकर्ता पूरी लगन और समर्पण के साथ सेवा में जुटे हैं। संस्था ने चिन्हित स्थानों पर पहुंचकर उन लोगों और बच्चों को गर्म और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया, जिनके पास इस कठिन मौसम में दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो रहा है।
संस्था के सदस्य भूपेंद्र कौल ने कहा यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन लोगों के दर्द को समझें, जिनके पास ठंड में ना तो पर्याप्त संसाधन हैं और ना ही भोजन। समाज सेवा सिर्फ शब्दों में नहीं, कर्मों में दिखनी चाहिए।
वहीं संस्था के सदस्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी ने केवल योजनाओं और वादों तक सीमित रहने के बजाय अपने कार्यों को जमीन पर उतारा है। यह संस्था भोजन वितरण के साथ-साथ लोगों को जरूरत के मुताबिक कंबल, गर्म कपड़े और अन्य आवश्यक चीजें भी उपलब्ध करा रही है। यह अभियान सिर्फ एक सेवा कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश है।
सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश कनौजिया ने कहा इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी का यह कदम न केवल ठंड में ठिठुरते लोगों को राहत पहुंचा रहा है, बल्कि समाज में यह संदेश भी दे रहा है कि बदलाव तभी संभव है, जब हर व्यक्ति अपने स्तर पर पहल करे। विपिन शर्मा और उनकी टीम का यह प्रयास निश्चित रूप से समाज सेवा के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम कर रहा है।
भीषण सर्दी में जरूरतमंदों की मदद करने का यह कदम न केवल उनके जीवन को संवार रहा है, बल्कि यह साबित कर रहा है कि जब दिल में सेवा का भाव हो, तो हर मुश्किल राह आसान हो जाती है। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी का यह प्रयास हर इंसान को प्रेरित करता है कि समाज सेवा एक जिम्मेदारी है, जो हमें एक बेहतर कल की ओर ले जाती है।
संस्था के वरिष्ठ सदस्य पाण्डेय ने जानकारी दी कि आज के निःशुल्क भोजन वितरण में चावल व मिक्स सब्जी जोन 8 के सामने की झुग्गियों व रतन खंड पानी टंकी के पास स्थित झुग्गियों एवं निर्माणाधीन विद्यालय के श्रमिकों और उनके परिवारों, में वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान में करीब 980 लोगों को भोजन वितरित किया गया।
इस नेक पहल में देवांश रस्तोगी, संजय श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तवभूपेंद्र सिंह कौल, नवल सिंह, रंजीत कश्यप, मुकेश कनौजिया, अशोक कुमार ध्रुब सक्सेना, अथर्व श्रीवास्तव और आध्या श्रीवास्तव जैसे सभी समाज सेवियों का विपिन शर्मा ने हृदय से आभार व्यक्त किया।