योगेश कौशिक
पूर्वी दिल्ली। दिलशाद गार्डन स्थित गुरु तेग बहादुर अस्पताल लाइब्रेरी ब्लॉक में 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष में क्षेत्रीय रक्तदान केंद्र जीटीबी एवं रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पूर्वी दिल्ली व छात्र संघ के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा रिबन काटकर किया गया। रक्तदान शिवर में अस्पताल डॉक्टरो, कर्मचारीयो सहित मेडिकल छात्रों ने उत्साह पूर्वक पहुंचकर स्वेच्छा से रक्तदान किया। जिनको अस्पताल की ओर से सर्टिफिकेट, उपहार स्वरूप मग एवं रिफ्रेशमेंट दी गई। शिविर में लगभग 100 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस मौके पर यूसीएमएस प्रिंसिपल डॉ. अमिता सुनेजा, एचओओ डॉ. अनिल यादव, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. ऋचा गुप्ता, आईएमए पूर्वी दिल्ली उपाध्यक्ष डॉ. सुशील विमल, आईएमए पूर्वी दिल्ली वरिष्ठ अध्यक्ष डॉ. प्रीति गौड़,एपी डॉ. जाहन्वी, डॉ. अदिति, डॉ. राम कृष्ण, आरडीए यूसीएमएस जनरल सेक्रेटरी डॉ. बसंत जिंदल, आरडीए डॉ. गौरव चौधरी, रक्तदान शिविर समन्वयक डॉ. सुरेंद्र वत्स, सौरभ जैन, श्रीमती किरण, श्रीमती मनीषा, जगबीर भारद्वाज, श्रीमती रूबी, पूजा सुखीजा, हेमन्त, बिशन स्वरूप एवं गण मान्य लोग मौजूद रहे।