दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ती लग्जरी घरों की डिमांड ने 2024 की पहली छमाही में नया रिकॉर्ड बना दिया, जहाँ हर कोई प्रीमियम लाइफस्टाइल की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहा है। लग्जरी घरों की मांग में तेजी से इजाफा हो रहा है। लोग अब ज्यादा सुविधाओं और बेहतर लाइफस्टाइल की तलाश में लग्जरी घरों की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
जेएलएल की नई रिपोर्ट के अनुसार, 2024 के पहले 6 महीनों में दिल्ली-एनसीआर में घरों की बिक्री और लॉन्च में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान 23,500 नए घर लॉन्च हुए, जो 2023 के मुकाबले काफी ज्यादा है। खास बात यह रही कि इनमें ज्यादातर घर लग्जरी सेगमेंट के थे, जिससे यह साफ है कि लोगों की लग्जरी घरों में दिलचस्पी तेजी से बढ़ रही है।
देश के बड़े 7 शहरों में से दिल्ली-एनसीआर ने 64% लग्जरी घरों के लॉन्च में हिस्सा लिया, जिसमें ज्यादातर लॉन्च गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेसवे और साउथर्न पेरिफेरल रोड पर हुए। इस क्षेत्र में अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर और बेहतर कनेक्टिविटी की वजह से प्रीमियम घरों की मांग तेजी से बढ़ रही है।
2024 की पहली छमाही में दिल्ली-एनसीआर में 4,763 लग्जरी घर बिके, जो कुल बिक्री का 65% हिस्सा है। इस प्रदर्शन से पता चलता है कि लोग अब खास सुविधाओं और आरामदायक जीवनशैली वाले घरों की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं।
सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने कहा, “यह रिपोर्ट बताती है कि दिल्ली-एनसीआर लग्जरी घरों की मार्केट में सबसे आगे है। अमीर खरीदारों की दिलचस्पी और उनकी बढ़ती आय इस मांग को और बढ़ावा दे रही है। गुरुग्राम पहले से ही हाई-एंड रियल एस्टेट का पसंदीदा डेस्टिनेशन बन चुका है, और आगे भी इस क्षेत्र में तेजी देखी जाएगी।”
अंसल हाउसिंग के डायरेक्टर कुशाग्र अंसल ने कहा, “लग्जरी घरों की मांग इसलिए बढ़ रही है क्योंकि लोग अब हाई-एंड लाइफस्टाइल की चाहत रखते हैं। इसके अलावा, द्वारका एक्सप्रेसवे का विकास और बेहतर होते इंफ्रास्ट्रक्चर ने भी इस सेगमेंट को ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।”
राइज इन्फ्रावेंचर्स के सीईओ सचिन गवरी ने कहा, “डेवलपर्स अब लग्जरी घरों में नई तकनीक और डिजाइन को अहमियत दे रहे हैं। ये सिर्फ घर नहीं, बल्कि लैंडमार्क हैं जो अमीर वर्ग की जीवनशैली से मेल खाते हैं।”
कुल मिलाकर, 2024 की पहली छमाही में दिल्ली-एनसीआर के लग्जरी रियल एस्टेट सेगमेंट में तेजी से विकास हुआ है। रिकॉर्ड लॉन्च और बिक्री के साथ, यह क्षेत्र भारत में लग्जरी रहने के लिए सबसे पसंदीदा जगह बनता जा रहा है।