‘फुर्तीले’ की स्टार कास्ट ने दिल्ली में मचाया धमाल

asiakhabar.com | April 19, 2024 | 5:55 pm IST
View Details

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री अमायरा दस्तूर और पंजाबी सिंगर एवं अभिनेता जस्सी गिल की पंजाबी फिल्म ‘फुर्तीला’ 26 अप्रैल को रिलीज हो रही है। इस फिल्म के निर्माता अमर हुंडल है। फुर्तीला के प्रमोशन के लिए फिल्म की स्टारकास्ट शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंची।
अभिनेता जस्सी गिल और अभिनेत्री अमायरा दस्तूर टैक्निया कॉलेज पहुंची जहां स्टूडेंट्स ने फिल्म का पोस्टर हाथों में लेकर एवं फुर्तीला की टी-शर्ट पहनकर उनका स्वागत किया।
फुर्तीला की स्टार कास्ट आज दिल्ली राइट्स से रूबरू होने के लिए शहर के अलग अलग स्थानों पर फिल्म का प्रमोशन करती दिखाई दी। जहां इस फिल्म के मुख्य कलाकार जस्सी गिल और अमायरा दस्तूर मौजूद रहे।
स्टार कास्ट ने यहां टैक्निया कॉलेज के ऑडिटोरियम में लाइव परफॉर्मेंस दी। जस्सी गिल ने अपनी आने वाली फिल्म के गाने ‘ सूरज’, मैं कंवळा, ओ स्याणी है तां की होया…., प्यार चे हां…., हाल पुच्छी दा… और रब्बा…. पर प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। जस्सी गिल के डांस मूव्स पर युवा जमकर थिरके।
अमायरा केशव महाविद्यालय में स्टार कास्ट फिल्म प्रमोशन के साथ साथ लोगों से बातचीत करती भी नजर आई। इस दौरान जस्सी गिल ने मीडिया से फिल्म के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा पंजाब से जुड़ी अनूठी कहानियों को करने के लिए तैयार रहता हूं। उन्होंने कहा कि मैं कॉमेडी फिल्म करना चाहता था, जिसमें रोमांटिक एंगल भी हो और अच्छी तरह से उकेरे गए किरदार पेश किए हों, इस फिल्म में यह सब कुछ है।
अभिनेता एवं गायक जस्सी ने कहा जहां तक अमायरा की बात है उनके साथ यह फिल्म मेरे लिए खास है। हालांकि इससे पहले पंजाबी फिल्मों ‘एनी हाउ मिट्टी पाओ’ और ‘चिड़ियां दा चंबा’ में काम किया है। अमायरा ने फिल्म निर्माता अमर हुंदल और सह-अभिनेता जस्सी गिल के साथ शूटिंग के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि अन्य दो फिल्में बाद में शुरू हुईं, लेकिन फुर्तीला से पहले रिलीज़ हुईं।
मजेदार कॉमेडी से भरपूर अमर हुंदल द्वारा निर्देशित एवं लिखित फिल्म ‘फुर्तीला’ एक कॉलेज प्रेम कहानी है और कास्टिंग एकदम सही है। फिल्म में फुर्तीला यानी जस्सी गिल की हरकतों की वजह से जाना जाता है। ‘फुर्तीला’ भावनाओं के रोलरकोस्टर का अनुभव कराती एक नाटकीय कॉलेज प्रेम कहानी है जो प्यार, दिल टूटने और आत्म-खोज की यात्रा की पड़ताल करती है। फिल्म देखकर लोग हंस-हंसकर लोटपोट होंगे।
फिल्म के डायलॉग गुरदीप मनालिया और रेयान खान ने लिखे हैं। इस फिल्म में मुख्य कलाकार जस्सी गिल, अमायरा दस्तूर के अलावा बलविंदर, हनी मट्टू, नवी और अन्य प्रतिभाओं की विशेषता वाले बेहद दमदार कालाकार हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *