सात समंदर पार परदेस में श्री राम नाम का जयजयकार – दुबई

asiakhabar.com | April 18, 2024 | 4:01 pm IST

दुबई: मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम का जन्म चैत्र शुक्ल नवमी को दोपहर बारह बजे चिलचिलाती धूप में हुआ था। लोग राम का जन्मदिन धूमधाम से मनाते हैं। उन्हें ‘मर्यादा पुरूषोत्तम’ कहा जाता है क्योंकि उन्होंने अपने विचारों और कार्यों में कोई सीमा नहीं छोड़ी। इस वर्ष पहली बार दुबई में सभी भारतीय भाई-बहन एक साथ मिलकर श्री राम का जन्मदिन मनाने का आयोजन किया।
‘दुर्लभ भारते जन्म’ जिस भूमि पर जन्म लेना दुर्लभ है, क्या उस भूमि की महानता जन्म लेने के बाद ही समझ में आएगी? इसलिए रामनवमी के अवसर पर हमें राम के चरित्र को समझने और उसे अपनाने का प्रयास करना चाहिए। 14 अप्रैल, 2024 को आयोजित इस भव्य परियोजना का यह पहला वर्ष था और यह दुबई के ग्लेनडेल इंटरनेशनल स्कूल दुबई में आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम का आयोजन इंस्पायर इवेंट्स यूएई द्वारा किया गया था, जो खाड़ी में बसी नई पीढ़ी को अपनी भारतीय विरासत, आध्यात्मिकता और इतिहास से परिचित कराने के लिए अब तक कई सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करता रहा है।
इस कार्यक्रम के तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय परंपराएं, नृत्य, भजन जैसे विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें मराठी, गुजराती, गोवा, हिंदी, तेलुगु और मलयालम समुदाय के लोगों ने एक साथ प्रदर्शन किया और इस कार्यक्रम की सुंदरता को बढ़ाया।
श्रीमंत ढोल ताशा स्क्वाड दुबई और श्री गणेश भजन मंडल शारजाह के सहयोग से श्री राम प्रभु की भव्य पालकी यात्रा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में यूएई के संगीत आशा नव समूह भजन मंडल, इस्कॉन, स्वामी समर्थ मंडल, श्री गणेश भजन मंडल गोवा दुबई, इंटरनेशनल सद्गुरु फाउंडेशन, साधनम ने भाग लिया। समूह एवं अन्य उद्यमियों एवं समाज सेवी संस्थाओं ने सहयोग किया एवं सागर जाधव (एस.जे. लाइव) ने फेसबुक लाइव के माध्यम से इस कार्यक्रम को विश्व के सभी राम भक्तों तक पहुंचाया।
रामायण पर आधारित विभिन्न भाषाओं में भजन, वेशभूषा, नाटक, केरल से चेंदा मेलम और संयुक्त अरब अमीरात से श्रीमंत ढोल ताशा मंडली द्वारा वादन इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण थे।
उपरोक्त कार्यक्रम के आयोजन हेतु आयोजक चन्द्रशेखर जाधव, चैताली जाधव, डॉ. सीमा उपाध्ये , विठोबा अहिरे, रमा काले, दुर्गेश काले, दीपा, डॉ. पल्लवी बारटके, सुप्रिया, संदीप पवार, प्रशांत शिम्पी, संदीप शिम्पी, संतोष भस्मे, डॉ. स्वप्निल, , शिवाजी नरूणे, मंदार कुलकर्णी, किशोर मुंडे, प्रवीण जोगले, मार्तंड मंजेलकर और अन्य सभी सहयोगियों ने अथक प्रयासों से भव्य श्री राम नवमी मनाई और पूरे सतसमुद्र में राम नाम का जाप किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *