पाकिस्तान: 10 दिनों में दरगाहों की सुरक्षा कड़ी करने का निर्देश

asiakhabar.com | April 4, 2017 | 6:17 pm IST
View Details

इस्लामाबाद, 04 अप्रैल। पूरे पाकिस्तान में हो रहे आतंकी हमलों के मद्देनजर पंजाब सरकार ने सूफी दरगाहों की सुरक्षा में सुधार के लिए 10 दिनों का समय दिया है। डॉन ऑनलाइन की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, उपायुक्त तलत महमूद गोंदल ने सोमवार को रावलपिंडी में धर्मस्थलों और अवकाफ विभाग के प्रतिनिधियों को यह आदेश जारी किया। रावलपिंडी में 70 से अधिक दरगाह हैं और उनमें से अधिकांश का संचालन निजी संगठन या आम लोग करते हैं। सरगोधा में स्थित दरबार अली मोहम्मद गुज्जर दरगाह के संरक्षक अब्दुल वहीद ने रविवार को स्वीकार किया कि उसने 20 श्रद्धालुओं की हत्या कर दी थी। वहीद और उसके साथियों ने श्रद्धालुओं को मौत के घाट उतारने और उन पर अत्याचार करने से पहले उन्हें नशीली वस्तु खिलाई थी। उपायुक्त ने दरगाहों की चारदीवारी के निर्माण और सुरक्षा उपकरण लगाए जाने के काम की धीमी रफ्तार को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए हर छोटी बड़ी दरगाह के लिए धन मुहैया कराना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि दरगाहों को श्रद्धालुओं से बड़ी दान राशि मिलती है और वे सरकार की किसी मदद के बिना भी आसानी से सुरक्षा उपकरण खरीद सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *