वाशिंगटन, 04 अप्रैल। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने आतंकवाद से मिलकर लड़ने और इस काम में एक-दूसरे को सहयोग देने का संकल्प लिया। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अल-सीसी से कहा, मैं सभी को सिर्फ यह बताना चाहता हूं कि इस बात में कोई शक नहीं कि हम राष्ट्रपति अल-सीसी के पीछे खड़े हैं। उन्होंने बहुत ही मुश्किल स्थिति में शानदार काम किया है। ट्रंप ने कहा, मैं सिर्फ आपसे (मिस्र राष्ट्रपति) कहना चाहता हूं कि आपके पास अमेरिका में एक महान मित्र और सहयोगी है। ट्रंप ने कहा कि ऐसी बहुत कम चीजें हैं, जिन पर हम सहमत नहीं हैं, बल्कि हम बहुत सारी चीजों पर सहमत हैं। वहीं, अल-सीसी ने कहा कि वह ट्रंप के अद्वितीय व्यक्तित्व से प्रभावित हैं और उनकी प्रशंसा करते हैं, खासकर जब आप आतंकवाद-रोधी क्षेत्र में बहुत मजबूत हों। मिस्र के नेता ने आतंकवाद को एक बुरी विचारधारा बताया, जो निर्दोष लोगों को मारता है और समुदायों और राष्ट्रों के लिए तबाही लाता है।