आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने डेबी से निपटने की लोगों की हिम्मत को सराहा

asiakhabar.com | April 4, 2017 | 5:39 pm IST
View Details

केनबरा, 04 अप्रैल। आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकॉम टर्नबुल ने उष्णकटिबंधीय तूफान डेबी से प्रभावितों की मदद के लिए आम लोगों की प्रशंसा की है। क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स में पिछले सप्ताह तूफान डेबी की वजह से पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करोड़ों डॉलर की संपत्ति नष्ट हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, टर्नबुल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तूफान के मद्देनजर विनाशकारी हवाओं और बाढ़ से जानमाल की हानि हुई है, लेकिन इस बीच देश के लोगों ने एकजुट होकर एक-दूसरे की मदद की। उन्होंने कहा कि तूफान ने देश के पूर्वी तट को चपेट में ले लिया है। उन्होंने कहा, मैंने कल (सोमवार) और पिछले सप्ताह लोगों में एकजुटता और सहयोग की भावना देखी। टर्नबुल ने कहा, देश के लोगों ने साहस दिखाया। आस्ट्रेलियाई रक्षाबल, आपातकाल सेवा, पुलिस और सभी समुदायों ने एकजुट होकर राहत अभियान शुरू किया और पुनर्निर्माण कार्यो में जुट गए। प्रधानमंत्री ने कहा कि क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स के कई हिस्सों में गाड़ी को दोबारा पटरी पर लाने की कवायद जारी रही लेकिन रॉकथैम्पटन जैसे कुछ शहरों में अब भी बाढ़ का पानी उच्च स्तर पर है, जिससे इन क्षेत्रों में खतरा बढ़ा हुआ है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *