संयुक्त राष्ट्र, 04 अप्रैल, राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने रूस के सेंट पीटर्सबर्ग के मेट्रो स्टेशन पर हुए बम विस्फोट की निंदा करते हुए कहा कि हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक के हवाले से बताया, महासचिव ने आज सेंट पीटर्सबर्ग मेट्रो पर हुए हमले की निंदा की। डुजारिक ने कहा, उन्होंने पीड़ितों के परिवारों, सरकार और रूस के लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी हमले के निंदा की। समाचार एजेंसी एफे ने ट्रंप के हवाले से बताया, भयानक। पूरी दुनिया में भयानक चीजें हो रही हैं। यह सच में बहुत भयावह है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि हरसंभव सहायता की जाएगी। पुतिन बेलारूस के राष्ट्रपति से मिलने के लिए सोमवार को शहर में ही थे। गौरतलब है कि यह बम विस्फोट सोमवार दोपहर सेंट पीटर्सबर्ग के एक मेट्रो स्टेशन पर हुआ जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और लगभग 50 लोग घायल हो गए।