राजौरी, 04 अप्रैल, कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल से सटे राजौरी सेक्टर में आज पाकिस्तान की तरफ से फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलाबारी की गई। इस गोलाबारी का भारतीय सेना ने मुंहतोेड़ जवाब दिया है। पाकिस्तान की तरफ से हल्के और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की गई और मोर्टार दागे गए। गौरतलब है कि सोमवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने वहां मौजूद भारत के डिप्टी हाई कमिश्नर जेपी सिंह को तलब कर भारत पर सीमा पार से गोलाबारी करने और इसमें मासूमों की जान लेने का आरोप लगाया था। पाकिस्तान के डीजी डॉक्टर मोहम्मद फैसल ने सिंह को बुलाकार इस तरह की कार्रवाई की आलोचना की। इतना ही नहीं पाकिस्तान ने भारत पर चिरीकोट में सीजफायर उल्लंघन करने का आरोप भी लगाया। उनका कहना था कि भारत द्वारा की गई इस गोलाबारी में एक पाक नागरिक की जान चली गई थी। फैसल का कहना था कि भारत को चाहिए कि वह सीजफायर सम्मान करे और शांति को कायम रखे।