चित्रावेल, एल्ड्रिन और तूर हिस्सा लेंगे इंडियन ओपन में

asiakhabar.com | February 25, 2023 | 1:30 pm IST
View Details

विजयनगर। प्रवीण चित्रावेल, जेस्विन एल्ड्रिन और तेजिंदरपाल सिंह तूर एक
मार्च से यहां शुरू होने वाले इंडियन ओपन – थ्रो और कूद स्पर्धा के दूसरे चरण में अपना सर्वश्रेष्ठ
प्रदर्शन करना चाहेंगे।
घरेलू एथलेटिक्स सत्र अभी आरंभ ही हुआ है तो इंडियन ओपन पहली बड़ी प्रतियोगिता होगी जिसमें
एशियाई और ओलंपिक खेलों के संभावित खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ खुद की काबिलियत का
प्रदर्शन करना चाहेंगे।
दो दिन में कुल 195 खिलाड़ी आठ स्पर्धाओं – गोला फेंक, चक्का फेंक, तारगोला फेंक और भाला फेंक
(पहले दिन), लंबी कूद, ऊंची कूद, त्रिकूद और पोल वॉल्ट (दूसरे दिन)- में अपना हुनर दिखायेंगे।
इसका आयोजन यहां इंस्पायर इंस्ट्टीयूट ऑफ स्पोर्ट (आईआईएस) में किया जायेगा जो भारतीय
एथलेटिक्स महासंघ द्वारा मान्यता प्राप्त यहां खेली जाने वाली पहली प्रतियोगिता होगी।
चित्रावेल टूर्नामेंट में आईआईएस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने हाल में एशियाई इंडोर
एथलेटिक्स चैम्पयनिशप में राष्ट्रीय इंडोर रिकॉर्ड त्रिकूद लगाकर रजत पदक हासिल किया था।
इसी स्पर्धा में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता एल्डोस पॉल और रजत पदक विजेता
अब्दुल्ला अबूबाकर भी हिस्सा लेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *