नोएडा। ‘नोएडा आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत प्राधिकरण के अधिकारियों ने
सेक्टर-100 के निवासियों के साथ संवाद किया है। इस दौरान निवासियों ने अपनी समस्याओं को
अधिकारियों के सामने बताया। वहीं, अधिकारियों ने निवासियों से पूछा कि स्वच्छता के मामले में
नोएडा का नंबर-वन कैसे बनाया जा सकता है। इस पर निवासियों ने प्राधिकरण के अधिकारियों को
सलाह भी दी है। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों और निवासियों ने संकल्प लिया कि वह नोएडा को
स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर-वन बनाने के लिए कार्य करेंगे।
अफसरों ने निवासियों की समस्याओं को जाना
आरडब्ल्यूए महासचिव पवन यादव ने बताया कि निवासियों ने मंदिर के रास्ते को पूरा करने का
मुद्दा प्राधिकरण के अधिकारी के सामने उठाया है। इसके अलावा सामुदायिक केंद्र, रोड के नीचे स्थल
पर टाइल्स का उखड़ना, ग्रीन बेल्ट में साफ-सफाई और सेक्टर में कूड़ा उठन की समस्याओं को
अधिकारियों के सामने बताया।
सेंचुरी अपार्टमेंट अपने आप में काफी प्रभावित
पवन यादव ने बताया कि सेक्टर के निवासियों ने अधिकारियों को सलाह देते हुए कहा कि
आखिरकार नोएडा को स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर-वन कैसे बनाया जा सकता है। सेंचुरी अपार्टमेंट अपने
आप में ही एक प्रभावशाली सोसाइटी है। माना जाता है कि सेंचुरी अपार्टमेंट नोएडा की सबसे साफ-
सुथरी सोसायटी में से एक हैं।
संवाद में यह लोग मौजूद रहे
इस मौके पर फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, सतेंद्र गिरी, गौरव बंसल, प्रबंधक ओपी सोनकर, सहायक
प्रबंधक महेश यादव, स्वास्थ्य निरीक्षक गोपाल प्रासाद, अवर अभियंता अमित गुप्ता, अमित
भारद्वाज, शुभम कुमार, सेक्टर-105 महासचिव दीपक कुमार, सेंचुरी आपर्टमेंट से कर्मजीत सिंह, एडी
जोशी, एसएस शर्मा, हरेंद्र सिंह चौहान, सौरभ यादव, आलोक यादव, दिलीप मिश्रा, सुरेंद्र गौतम,
धर्मवीर यादव, मृतुन्जय पाठक, प्रशान्त कुमार और मुकेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।