दिल्ली पुलिस ने किया एक नारी यमराज पर भारी हास्य नाटक का आयोजन

asiakhabar.com | February 19, 2023 | 11:47 am IST
View Details

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में 16 फरवरी से 22 फरवरी के बीच
दिल्ली पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है। इसमें अलग-अलग जिला पुलिस की टीम अपने क्षेत्र में
बच्चों, किशोरों, बुजुर्गों, महिलाओं, स्टूडेंट्स आदि के लिए अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करा रही
है, जिससे पुलिस और पब्लिक के बीच आपसी सामंजस्य और बढ़े. इसमें कई तरह के मेडिकल हेल्थ
चेक अप कैंप, सिक्योरिटी कैंप और स्पोर्ट्स मीट का भी आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में सेन्ट्रल डिस्ट्रीक्ट पुलिस ने ए-वान-ए-ग़ालिब सभागार में हास्य नाटक ” एक नारी
यमराज पर भारी” का आयोजन किया। इसमें काफी संख्या में स्कूल, कॉलेज के स्टूडेंट्स भी पहुंचे.
कार्यक्रम को कॉर्डिनेट कर रही सेन्ट्रल दिल्ली पुलिस की सब इंस्पेक्टर किरण सेठी ने कहा, यह सब
डीसीपी संजय सेन के दिशा निर्देश पर किया जा रहा है। जिसमे कई अतिथि भी पहुंचकर कार्यक्रम
को देखा और परफॉर्मेंस देने वालों की सराहना की.
स्टार इमेजिंग के डाइरेक्टर समीर भाटी ने कहा कि दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर हमलोग कई तरह
के कार्यक्रम अलग-अलग जगह कर रहे हैं। कहीं मेडिकल कैम्प आयोजित किया जा रहा है, तो कहीं
इस तरह के हास्य नाटक का आयोजन कर भागदौड़ की जिंदगी में कुछ पल सुकून का बिताने के
लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लगातार हम सब मिलकर अलग-अलग तरह का आयोजन
करके दिल्ली पुलिस के साथ आम लोगों को जोड़ने के प्रयास की कड़ी में शामिल होकर साथ चल रहे
हैं।
इस कार्यक्रम में नैना एक्टिविटी एजुकेशन सोसायटी के 20 बच्चों ने पार्टिसिपेट करके हास्य नाटक
का सफल आयोजन किया। आयुष मंत्रालय की डायरेक्टर मंजुला सक्सेना के अलावा लाखों बच्चियों

को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे चुके शिव कुमार कोहली, दिगयन्त मिश्रा सहित काफी महिलाएं और
भी इस कार्यक्रम में पहुंची.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *