पूर्णानंद घाट पर शिव भक्तों ने दिखाया उत्साह, शोभा यात्रा निकाल कर किया पूजन

asiakhabar.com | February 19, 2023 | 11:44 am IST
View Details

 गंगा आरती ट्रस्ट द्वारा, पूर्णानंद घाट में विश्व प्रसिद्ध प्रथम महिला गंगा आरती में महिलाओं द्वारा महाशिवरात्रि के मौके पर हर हर महादेव की गूंज से वातावरण शिवमय हो गया। इस अवसर पर पूर्णानंद घाट में निकली शोभा यात्रा आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह देखते बनता था। सब शिवभक्त बनकर अपनी आस्था और भक्ति का इजहार किया।महाशिवरात्रि पर पूर्णानंद घाट में गंगा आरती के पश्चात ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी जी ने मौजूद श्रद्धालुओं को गंगा नदी तट पर साफ-सफाई को लेकर शपथ भी दिलाई गई।
ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी जी ने कहा कि गंगा में किसी भी प्रकार पूजन सामग्री एवं कूड़ा न डालें और गंगा को स्वच्छ रखने में सहयोग करें जिससे गंगा नदी को मैली होने से बचाया जा सके।महिला गंगा आरती में मुख्य रूप  डॉ. ज्योति शर्मा, सुषमा बहुगुणा, आचार्य सोनिया राज प्रमिला , वंदना, रीता और गायत्री आदि महिलाओं ने गंगा आरती की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *