जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ बैठक में द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों पर की चर्चा

asiakhabar.com | February 19, 2023 | 11:36 am IST
View Details

मेलबर्न। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी
अल्बनीज समेत वहां के शीर्ष नेतृत्व से शनिवार को मुलाकात की और द्विपक्षीय रणनीतिक
साझेदारी, आर्थिक अवसरों, लोगों के बीच संबंध, क्रिकेट और हिंद-प्रशांत क्षेत्र समेत कई विषयों पर
चर्चा की।
जयशंकर फिजी से यहां पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुभकामना संदेश उनके ऑस्ट्रेलियाई
समकक्ष को दिया। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मिलकर
प्रसन्नता हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्यक्तिगत शुभकामना संदेश उन्हें दिया। चर्चा के दौरान
हमारी रणनीतिक साझेदारी की भावना प्रतिबिंबित हुई। इस संबंध में हाल के घटनाक्रमों से प्रधानमंत्री
अल्बनीज को अवगत कराया।’’
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज ने ट्वीट किया, ‘‘अगले महीने अपनी भारत यात्रा से पहले आज
सुबह डॉ. एस. जयशंकर से मिलना बहुत अच्छा रहा। हमने अपनी रणनीतिक साझेदारी, आर्थिक
अवसरों और लोगों के बीच संबंधों पर चर्चा की, जो हमारे देशों को समृद्ध करते हैं।’’
जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के जलवायु परिवर्तन और ऊर्जा मंत्री क्रिस बोवेन और विदेश मंत्री पेनी वोंग
के साथ भी बैठकें कीं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के जलवायु परिवर्तन और ऊर्जा मंत्री क्रिस
बोवेन के साथ बैठक अच्छी रही। जलवायु वित्तपोषण, क्षति व अधिक सहयोग की आवश्यकता पर
चर्चा की। नवीकरणीय ऊर्जा प्रौद्योगिकी और आपूर्ति श्रृंखलाओं को हासिल करने पर ध्यान केंद्रित
किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आज सिडनी हार्बर में विदेश मंत्री वोंग के साथ गर्मजोशी भरी और व्यापक चर्चा की।
हिंद-प्रशांत रणनीतिक परिदृश्य, क्वाड में प्रगति, जी20 विकास और हमारे संबंधित आस-पास के क्षेत्रों
पर विचारों का आदान-प्रदान किया। अपने द्विपक्षीय एजेंडे पर आगे बढ़ने का उल्लेख किया। भारतीय
समुदाय को लक्षित करने वाली कट्टरपंथी गतिविधियों के खिलाफ सतर्कता की आवश्यकता पर बल
दिया। जल्द ही नयी दिल्ली में उनका स्वागत करेंगे।’’

इससे पहले जयशंकर ने ‘सिडनी बिजनेस ब्रेकफास्ट’ कार्यक्रम को संबोधित किया, जहां उन्होंने इस
बात पर जोर दिया कि आज के वैश्विक परिदृश्य में समान विचारधारा वाले देशों को ‘‘अर्थव्यवस्था
को जोखिम से मुक्त करने’’ के लिए एकसाथ काम करने और डिजिटल दुनिया की चुनौतियों का
सामना करने एवं अर्थव्यवस्था के लिए स्थिरता प्रदान करने वाले संबंधों के निर्माण की आवश्यकता
है।
उन्होंने कहा, ‘‘बदलते वैश्विक परिदृश्य में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक महत्वपूर्ण साझेदारी बन
रही है और सभी हितधारकों के योगदान का स्वागत है।’’ उन्होंने कहा कि एक मजबूत डिजिटल
आधार कुशल और प्रभावी वितरण का मार्ग प्रशस्त कर रहा है।
जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘भारत में आज एक तेजी वाला आर्थिक परिदृश्य और सकारात्मक निवेश
माहौल कठिन समय के दौरान लिए गए निर्णयों का परिणाम है। मेक इन इंडिया, इन्वेंट इन इंडिया,
पीएलआई, गति शक्ति सब के सब मजबूत हो रहे हैं। सृजन करने, सहयोग करने और विनिर्माण
करने की हमारी क्षमता में आर्थिक विश्वास दिख रहा है।’’ जयशंकर पिछले साल फरवरी के बाद से
तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। पिछले साल उन्होंने ‘क्वाड’ विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने
के लिए मेलबर्न का दौरा किया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *