बाहुबली’ का घर देखने पहुंच रहे हजारों लोग, आप भी घूम आइये ‘माहिष्मती’

asiakhabar.com | November 4, 2017 | 4:41 pm IST
View Details

good baahubali top 2017114 141248 04 11 2017

एसएस राजमौली की दो भागों में बनी ‘बाहुबली’ के पूरी दुनिया में दीवाने हैं और इस फिल्म से जुड़ी छोटी से छोटी बात तक जानते हैं। अब अगर आम आदमी भी चाहे तो ‘बाहुबली’ से खुद को जोड़ सकता है, पर थोड़े से पैसे देकर।

अगर आप उस ‘माहिष्मती साम्राज्य’ की भव्यता को फील करना चाहते हैं। बाहुबली या कट्टप्पा को करीब से जानना चाहते हैं तो ये ख़्वाहिश पूरी हो सकती है। दरअसल हैदराबाद के रामोजी राव फिल्मसिटी में करीब 100 एकड़ में फैले सेट को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। बताया जाता है कि यहां काफ़ी संख्या में लोग आ भी रहे हैं।

करीब 60 करोड़ रुपए की लागत से इस जगह को सजाया गया है और यहां वो सारी वस्तुएं रखी गई हैं जिनका फिल्म के निर्माण में इस्तेमाल हुआ था। आम लोग फिक्शन की इस दुनिया को अब रिअलिटी में देख सकेंगे लेकिन इसके टिकट लगाए गए हैं। यहां दो तरह के टिकट हैं। साधारण 1250 रुपए का और प्रीमियम 2349 रुपए का।

डिजाइनर साबू सिरिल ने इस जगह को तैयार किया है और कई सारे प्रॉप्स भी रखे गए हैं, जिन्हें छू कर बाहुबली के उस पराक्रमी काल को महसूस भी किया जा सकता है। इस जगह पर आने के लिए वेबसाइट से बुकिंग की जा सकती है जो 14 दिसंबर तक उपलब्ध है। बताते हैं कि अब तक 2000 से ज़्यादा लोग यहां आ चुके हैं। साल 2015 में ‘बाहुबली’ का जब पहला भाग आया था तो लोग देख कर हैरान हो गए थे और इस साल आई ‘बाहुबली 2’ ने तो तहलका ही मचा दिया। फिल्म ने पूरी दुनिया से 1700 करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन किया है। प्रभास, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन , राणा दग्गुबाती और सत्यराज स्टारर इस फिल्म को लेकर एक बात स्पष्ट कर दी गई है कि अब इसका तीसरा भाग नहीं बनेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *