हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) : समर्थ ठाकुर ने ‘फिट इंडिया क्विज (प्रश्नोत्तर आधारित
स्पर्धा)’ के दूसरे सत्र के प्रारंभिक दौर में देश में शीर्ष स्थान हासिल किया है। भारतीय खेल प्राधिकरण
(साइ) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
हमीरपुर स्थित साइ उत्कृष्टता केंद्र के सहायक निदेशक मनोज अवती ने शुक्रवार को बताया कि
शिमला के ‘ऑकलैंड हाउस स्कूल’ के छात्र समर्थ ने लगभग 62,000 छात्रों को पछाड़कर ‘क्विज’ में
शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने कहा कि देश भर के 702 जिलों के 16,702 स्कूलों के 61,981
छात्रों ने पिछले साल आठ और नौ दिसंबर को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित
‘क्विज’ के प्रारंभिक दौर में भाग लिया था।
‘फिट इंडिया क्विज’ में खेल और फिटनेस में रुचि रखने वाले छात्र राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भाग
ले कर प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं। अवती ने कहा कि ‘फिट इंडिया’ राष्ट्रीय फिटनेस और खेल क्विज’
का दूसरा सत्र 29 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह
ठाकुर, धर्मेंद्र प्रधान और निशीथ प्रमाणिक मौजूद रहेंगे। इस ‘क्विज’ से छात्रों और स्कूलों को 3.25
करोड़ रुपये से अधिक के नकद पुरस्कार जीतने का मौका मिलता है।