लखनऊ में सम्मानित हुई नोएडा की साइबर क्राइम ब्रांच टीम

asiakhabar.com | February 9, 2023 | 1:23 pm IST
View Details

लखनऊ/नोएडा। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव नमामि गंगे और ग्रामीण
जलापूर्ति अनुराग श्रीवास्तव के क्रेडिट कार्ड से विदेशी मुद्रा में ट्रांजैक्शन करने व ईमेल आईडी हैक
कर बिटकॉइन में फिरौती मांगने के मामले का खुलासा करने में टेक्निकल सहयोग देने वाली नोएडा
की साइबर सेल की टीम को लखनऊ में सम्मानित किया गया।। साइबर क्राइम थाना प्रभारी रीता
यादव सहित उनकी टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बता दें कि प्रमुख सचिव नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति अनुराग श्रीवास्तव के क्रेडिट कार्ड से
जालसाजों ने विदेशी मुद्रा में ट्रांजैक्शन किया। इतना ही नहीं प्रमुख सचिव और उनके परिवार के 4
लोगों के ई-मेल और क्लाउड डाटा को हैक कर बिटकॉइन में रंगदारी की भी मांग की गई। इस मामले
में आईएएस अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने 28 नवंबर 2022 को लखनऊ में धारा-419, 420, 467,
468, 471, 120बी, आईपीसी 66 (डी), 67 आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में अज्ञात हैकर के
खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
रिपोर्ट में आईएएस अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि 21 नवंबर को उनके मोबाइल फोन पर
मैसेज आया कि उनके एसबीआई क्रेडिट कार्ड से विदेशी मुद्रा में 49999 का ट्रांजैक्शन किया गया है।
इस पर उन्होंने ऐप के माध्यम से क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करने का प्रयास किया लेकिन वह ब्लॉक
नहीं हो सका। इस पर उन्होंने बैंक से संपर्क करते हुए कार्ड और अपने खाते को ब्लॉक करवाया।
प्रमुख सचिव ने बताया कि हैकरों ने उनके परिवार के 4 लोगों की जी-मेल पर बनी ई-मेल आईडी
और क्लाउड डाटा को भी हैक कर लिया इसके बाद हैकर ने उन्हें मेल कर बिटकॉइन में रंगदारी की
मांग की।
इस मामले की जांच में लगी लखनऊ पुलिस को साइबर क्राइम थाना नोएडा पुलिस ने टेक्निकल
सहयोग दिया जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। इस मामले का खुलासा करने वाली टीम
को आज लखनऊ सेंटेनियल इंटर कॉलेज, केसर बाग, लखनऊ के सभागार में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट
मंत्री जल शक्ति एवं बाढ़ राहत स्वतंत्र देव सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में साइबर
क्राइम थाना सेक्टर-36 की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव, उप निरीक्षक सुरेश प्रताप सिंह, मुख्य आरक्षी
रोबिन कुमार, आरक्षी सतेंद्र सिंह को प्रस्तति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *