सांसद के निजी सचिव मुनीष जांगड़ा के गाँव डुमरखा कलां पहुंचे केंद्र, प्रदेश सरकार के दिग्गज नेता

asiakhabar.com | February 8, 2023 | 4:51 pm IST
View Details

विनय गुप्ता

हरियाणा। नरवाना, राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा के निजी सचिव मुनीष जांगड़ा के पैतृक गांव डूमरखां कलां में 3 फरवरी को गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष में भव्य सभा का आयोजन किया गया। जिसमें संबोधित करते हुए सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने बताया सरकार द्वारा नरवाना की नई अनाज मंडी में राज्य स्तर पर गुरु रविदास जयंती मनायी जा रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ प्रदेश के कई नेता भी कार्यक्रम में पहुंचेंगे। उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में उक्त कार्यक्रम में पहुंचने का आग्रह किया। और गांव वासियों से संत रविदास के दिखाए गए मार्ग पर चलने का आग्रह किया। राज्यसभा में सांसद व पूर्व कैबिनेट मंत्री कृष्ण पंवार ने कहा कि गुरु रविदास जयंती कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ भागीदारी दिखानी है। यह कार्यक्रम नरवाना के विकास में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से विकास की घोषणाओं का पिटारा खोलने में सहायक होगा। वहीं सीएम के राजनीतिक सलाहकार कृष्ण बेदी ने कहा कि संत एवं महापुरुष किसी जाति विशेष के न होकर समस्त समाज के प्रेरणा स्त्रोत होते हैं।
कार्यक्रम में पहुँचे नेताओं में हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्याम लाल जांगड़ा, महिला मोर्चा की प्रदेश संगठन संयोजक सुमिता भाटिया जांगड़ा ने भी ग्रामवासियों को संबोधित किया।
कार्यक्रम के समापन से पूर्व मुख्य अतिथि सांसद रामचन्द्र जांगड़ा को लड्डुओं से तोला गया। वहीं आए हुए सभी अतिथियों को ग्रामवासियों की तरफ से पगड़ी, फूल मालाओं व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *