सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में हैदराबाद के सीए को गिरफ्तार किया

asiakhabar.com | February 8, 2023 | 4:21 pm IST
View Details

नयी दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भारत राष्ट्र समिति
(बीआरएस) की नेता के. कविता के लेखा परीक्षक बताए जा रहे चार्टर्ड अकाउंटेंड (सीए) बुच्ची बाबू
गोरंटला को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि
सीबीआई ने हैदराबाद निवासी गोरंटला को आबकारी नीति मामले के संबंध में पूछताछ के लिए
दिल्ली बुलाया था।
अधिकारियों ने बताया कि वह सहयोग नहीं कर रहा था और जवाब देने में टालमटोल कर रहा था,
जिसके बाद उसे मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि अब
रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण और उसके कार्यान्वयन में गोरंटला की
भूमिका से हैदराबाद स्थित थोक एवं खुदरा लाइसेंसधारियों को ‘‘अनुचित लाभ’’ पहुंचा। एजेंसी सीए
को आज यहां एक विशेष अदालत में पेश करेगी। सीबीआई ने पिछले साल दिसंबर में इस मामले में
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता से पूछताछ की थी।

उप्र: घर में आग लगने से गर्भवती महिला एवं उसकी बेटी की मौत, ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला
दर्ज
महराजगंज, 08 फरवरी (वेब वार्ता)। महराजगंज जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र के सब्या गांव में एक
घर में आग लगने से 22 वर्षीय गर्भवती महिला और उसकी दो वर्षीय बेटी की मौत हो गयी। पुलिस
ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद महिला के मायके पक्ष के
लोगों ने उसके पति एवं ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना एवं हत्या का मामला
दर्ज कराया है। उसने बताया कि घर में संदेहास्पद परिस्थितियों में मंगलवार को लगी आग में गीता
(22) और उसकी बेटी अर्पिता (दो) की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। अपर पुलिस अधीक्षक
(एएसपी) आतिश कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि घटना के
वक्त घर पर केवल महिला और उसकी बच्ची थी। उन्होंने बताया कि गीता के परिजनों ने उसके पति
संदीप, ससुर और अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 498 (दहेज) और 304 बी
(दहेज हत्या) के तहत शिकायत दर्ज कराई है। सिंह ने बताया कि गीता के पति और ससुर को
हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि महिला की करीब पांच साल पहले
संदीप से शादी हुई थी। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की
जांच की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *